पंचायत का तुगलकी फरमान, गांव की लड़की से शादी की तो होगा सामाजिक बहिष्कार

पंजाब के बटाला में अपने ही गांव में लव मैरिज करवाने वालों और उनके लड़के-लड़कियों के खिलाफ पंचायत ने फतवा जारी किया है कि एसा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए.

Advertisement
पंचायत का तुगलकी फरमान, गांव की लड़की से शादी की तो होगा सामाजिक बहिष्कार

Admin

  • March 9, 2017 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दकोहा : पंजाब के बटाला में अपने ही गांव में लव मैरिज करवाने वालों और उनके लड़के-लड़कियों के खिलाफ पंचायत ने फतवा जारी किया है कि एसा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए. साथ ही श्री अकाल तख्त के जत्थेदार साहिब को आवेदन भी किया है कि वह सभी गुरद्वारों के ग्रंथियों का हुक्म जारी करें कि एक ही गांव में शादी करवान वालों के लड़के-लड़़कियों की शादी न करवाई जाए.
 
यह मामला बटाला के दकोहा गांव का है, जहां के लोगों गांव के ही लड़के-लड़कियों की आपस में लव मैरिज होने से नाराज हैं. गांव वालों के अनुसार उनके गांव में अभी तक करीब 10 लड़के-लड़कियां अपने ही पड़ोस में रहने वालों के साथ घर से भाग कर शादी कर चुके हैं.
 
कुछ पहले गांव से भाग एक जोड़ा
वहीं, कुछ दिन पहले गांव के ही एक लड़के-लड़की ने घर से भाग कर शादी की थी. लड़की के पिता सरवन सिंह ने बताया कि 21 फरवरी को उसकी बेटी प्रबजोत कौर ने अभी बाहरवीं के पेपर देने थे. गांव के ही रहने वाले युवक जतिंदर सिंह ने प्रबजोत को अपने जाल में फंसा लिया और एक साजिश के तहत घर से भगा ले गया. 
 
 
सरवन सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को परिवार वालों ने एक साथ रात को खाना खाया और फिर पता नहीं चला कब सभी सो गए. सुबह उठे तो नशे से सिर फटा जा रहा था. लेकिन, प्रबजोत घर में नहीं थी, काफी जगह पर देखा नहीं मिली. बाद में पता चलने पर जब प्रबजोत के घरवाले कुछ लोगों के साथ जतिंदर के घर गए तो उसके घर पर कोई नहीं था. जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई. 
 
एक और जोड़ा गांव वापस नहीं आया
इसके साथ ही इसी गांव की रहने वाली परमजीत कौर ने बताया कि उसकी बेटी प्रीत कौर अपनी बहन के गांव जाने के लिए घर से गई, लेकिन वहां नहीं पहुंची. पता चला कि पड़ोसियों का लड़का संदीप उसे कहीं ले गया. बाद में पता चला कि उन दोनों ने गुरद्वारे में शादी कर ली है. उसके बाद से न तो लड़की ही गांव में आई और न ही लड़के समेत उसके परिवार वाले वापिस आए.
 
 
प्रेम विवाह के ऐसे मामले लगातार सामने आने पर गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से लिखित में प्रस्ताव पास किया है कि घर से भाग कर अपने ही गांव के लड़के-लड़कियों से शादी करने वालों और उनकी हिमायत करने वालों का समाजिक बहिष्कार किया जाएगा. इसके लिए पंचायत ने लिखित में पंचायतनामा भी तैयार कर दिया है.

Tags

Advertisement