Kapil Sharma wishes Deepika Padukone Ranveer Singh wedding: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई. दोनों की शादी इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है. इस मौके पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इटली में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने अपने परिवारवालों की मौजूगी में शादी रचाई. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने इस कपल को शादी की शुभकामनाएं दी. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दीपवीर को शादी की बधाई दीं. कपिल शर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी है. भगवान आपको हमेशा खुश रखें.
बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कोंकणी रीति रिवाज में शादी की. दोनों के परिवार की मौजूगी में शादी हुई. गौरतलब है कि रणवीर सिंह के रीति रिवाज से 15 नवंबर को शादी होगी. आज की शादी के बाद दोनों पति पत्नी हो गए हैं. खबरें हैं कि दोनों 18 नवंबर तक इंडिया लौटेंगे और मुंबई में रिसेप्शन करेंगे.
बता दें करण जौहर ने भी इस कपल को शुभकामनाएं दीं. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देते हुए लिखा था कि कोई इस खूबसूरत जोड़े की नजर उतार लें क्या गॉर्जियस कपल हैं. बता दें करण जौहर दोनों के ही बहुत करीबी हैं और तीनों की काफी बनती हैं. गौरतलब है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साथ में कई बड़ी फिल्में की है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं. ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में दोनों की कमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिली.
Heartiest congratulations dearest @RanveerOfficial n @deepikapadukone on ur wedding. The most beautiful couple of this world. May god bless u with all the happiness n love. Love u both 😘😘😘😘😘 #RanveerWedsDeepika pic.twitter.com/wU6HRQbvu6
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 14, 2018