Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण को अमूल ने मक्खनी अंदाज में शादी की बधाई दी है

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण को अमूल ने मक्खनी अंदाज में शादी की बधाई दी है

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड के बाजीराव मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज एक दूसरे के हो गए हैं. इटली के लेक कोमो स्तिथ एक रिसोर्ट विला में दोनों ने परिवार और खास दोस्तों के बीच कोंकणी रीति रिवाजों के अनुसार शादी कर ली है. ऐसे में अमूल कंपनी ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को अलग अंदाज में बधाई दी है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding
  • November 14, 2018 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कोंकणी रीति रिवाजों के अनुसार इटली में शादी कर ली है. शादी में उनके परिवार के लोग और खास 30 मेहमान शामिल हुए हैं. फिल्म जगत की ओर से दोनों को शादी की बधाइयां आनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में अपने डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए फेमस अमूल कंपनी ने ट्वीटर के माध्यम से अपने कॉमिक और चटपचटी एड स्टाइल में दीपिका और रणवीर को शादी की मुबाराकबाद दी है.

अमूल ने फोटो को शेयर करते हुए दोनों को बधाई दी है. फोटो में रणवीर और दीपिका कॉमिक स्टाइल में वरमाला पहनकर एक दूसरे को बटर ब्रेड खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो पर लिखा है ”रणवीर अब सिंगल नहीं रहे, अमूल Deepik-tion of taste.” वहीं दूसरी ओर कॉन्डोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने भी दोनों को अलग अंदाज में बधाई दी है. ड्यूरेक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है ”कॉन्ग्रैट्स दीपिका एंड रणवीर फॉर ऑफिशियली पुटिंग ए रिंग ऑन इट.”

बता दें कि 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने कोंकणी रीति रिवाजों के अनुसार शादी की है, जिसके बाद 15 नवंबर को सिंधी रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद रणवीर और दीपिका एक छोटे हनीमून पर जाएंगे जिसके बाद भारत पहुंचकर शादी का ग्रांड रिसेप्शन देंगे. 21 अक्टूबर को रणवीर और दीपिका ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की तारीख का एलान किया था.

Deepika Padukone Ranveer Singh Konkani Marriage: कोंकणी रीति रिवाज से ऐसे संपन्न होती है शादी, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने भी निभाए सभी रस्म

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: शादी के बाद क्या दीपिका पादुकोण भी अपने साथ जोड़ेंगी रणवीर सिंह का नाम

Tags

Advertisement