नई दिल्ली : यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सत्ता की बागडोर किसके पास जाएगी ये तो 11 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजे ही बताएंगे. लेकिन, इससे पहले चारों राज्यों के परिणामों को लेकर एग्जिट पोल आ चुका है, जिससे नतीजों की एक धुंधली तस्वीर बन गई है.
नतीजे आने से दो दिन पहले इंडिया न्यूज/इनखबर ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में नतीजों को लेकर सर्वेक्षण जारी किया है, जिसमें उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही हैं. यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है और पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार लग रहे हैं. इसके आलावा गोवा में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. चारों राज्यों में सर्वेक्षण के परिणाम नीचे बताए गए हैं:
उत्तर प्रदेश में बीजेपी आगे
सर्वेक्षण के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं. दूसरे नंबर पर 120 सीटों के साथ सपा-कांग्रेस का गठबंधन है, तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं. हालांकि, किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.
पंजाब में आप-कांग्रेस में टक्कर
अब पंजाब की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच नंबर एक के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है. पंजाब में इस बार 77.36 फीसदी वोटिंग हुई है. एग्जिट पोल के अनुसार कुल 117 सीटों में से कांग्रेस और आप को सबसे ज्यादा 55 जबकि अकाली दल और बीजेपी को सात सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके लिए किसी अन्य पार्टी को सीट नहीं मिल रही है.
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार
एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. यहां इस बार कुल 70 सीटों में से बीजेपी को 38 सीटें मिल रही हैं. हालांकि, कांग्रेस भी कुछ खास पीछे नहीं है. कांग्रेस को उत्तराखंड में 30 सीटें मिलती दिख रही हैं.
गोवा में त्रिशंकु विधानसभा
गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में यहां त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार हैं. कुल 40 सीटों में से गोवा में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10 और आम आदमी पार्टी को 7 सीटें मिल रही हैं. इनके अलावा एमएजी को 2 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.