IGNOU BEd Admission 2019: इग्नू बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश शुरू @ onlineadmission.ignou.ac.in

IGNOU BEd Admission 2019: इग्नू बी.एड कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख निकट आ रही है, जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं. 15 नवंबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
IGNOU BEd Admission 2019: इग्नू बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश शुरू @ onlineadmission.ignou.ac.in

Aanchal Pandey

  • November 14, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू के द्वारा आयोजित बी.एड कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर, 2018 को बंद होने वाली है. उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट onlineadmission.ignou.ac.in पर ऑनलाइन मोड में बैचलर ऑफ एजुकेशन या बी.एड कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इग्नू के द्वारा आयोजित इस कोर्स को एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) से मान्यता प्राप्त है.

इग्नू का बीएड कार्यक्रम दो साल की अवधि का होता है. ये अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में होता है. इस कार्यक्रम में प्रवेश दिसंबर 2018 में आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है. इग्नू जल्द ही इसकी तारीख घोषित करेगा. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / वाणिज्य / मानविकी में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए. इसके अलावा 55 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक (विज्ञान और गणित के साथ) करने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों क नियमनुसार छूट का प्रावधान है.

इग्नू को ‘पीपुल्स यूनिवर्सिटी’ भी कहा जाता है क्योंकि यह एक मंच है जहां छात्र दूरस्थ शिक्षा माध्यम से अपनी पसंद के पाठ्यक्रम कर सकते हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना 1985 में संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी, और इसमें समावेशी शिक्षा के माध्यम से एक समावेशी ज्ञान समाज बनाने के लिए लगातार प्रयास किया गया है.

AIIMS MBBS 2019: एम्स एमबीबीएस 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन @ aiimsexams.org

https://www.youtube.com/watch?v=oYiKNxTyOyk

Tags

Advertisement