Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Deepika Padukone Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में किए गए सुरक्षा के इतने हाईटेक इंतजाम, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

Ranveer Singh Deepika Padukone Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में किए गए सुरक्षा के इतने हाईटेक इंतजाम, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

Ranveer Singh Deepika Padukone Wedding: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होनी है. ऐसे में दोनों ने मीडिया से बचने के लिए इटली में शादी का आयोजन किया है. साथ ही उनकी इस शादी की कोई तस्वीर लीक न हो जाए इसका खास ध्यान रखते हुए

Advertisement
  • November 14, 2018 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बुधवार को इटली के लेक कोमो रिजार्ट में होने जा रही दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की शादी को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. बीती 12 तारीख को दोनों ने सगाई कर ली. जबकि 13 तारीख को महंदी की रस्म भी लेक कोमो में ही पूरी की गई. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह दीपिका और रणवीर ने भी इस बात का खास ख्याल रखा है कि शादी के कार्यक्रमों की कोई तस्वीर उनके जाने बिना लीक न हो. यही वजह है कि विला में किसी को फोन भी लाने की इजाजत नहीं है. पिंकविला की खबर के अनुसार विला में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोई भी तस्वीर लीक न होने को सुनिश्चित करने के लिए दीपवीर ने सीप्लेन्स भी निगरानी के लिए रखे हैं ताकि किसी ड्रोन की मदद से कोई शादी की तस्वीरें न निकाल सके.

रणवीर और दीपिका शादी की तस्वीरों को फिलहाल निजी रखना चाहते हैं. हालांकि खबर है कि वे बाद में तस्वीरों को शेयर करेंगे जो कि उनके प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा खींची गई होंगी.खबर है कि शादी के लिए विला तक पहुंचने के लिए दीपिका और रणवीर बोट की मदद लेंगे. कोंकण स्टाइल में हो रही इस शादी के लिए 15 नवंबर को आनंद कराज सेरेमनी रखी जाएगी.

बता दें कि शादी के कार्यक्रम शुरु होने से पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे इस शादी के लिए उतनी ही उत्साहित हैं जितनी की वे अपनी पहली फिल्म साइन करते वक्त थीं.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: सगाई के बाद परिवार के संग जमकर थिरके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, आज होगी शादी

Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: रणवीर सिंह का है कपूर खानदान से करीबी रिश्ता, दीपिका पादुकोण की बहन हैं गोल्फर

Tags

Advertisement