Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet Ceremony: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के संगीत कार्यक्रम में काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली, गानों पर थिरके गेस्ट

Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet Ceremony: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के संगीत कार्यक्रम में काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली, गानों पर थिरके गेस्ट

Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के संगीत कार्यक्रम में पंजाबी गानों की धूम रही. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दो दिन शादी का कार्यक्रम रखा है जो अपने आप में अनोखा है. दीपवीर इटली में शादी कर रहे हैं.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet ceremony
  • November 13, 2018 11:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. बॉलीवुड की सबसे महंगी मानी जा रही इस शादी में अंदर क्या चल रहा है इसकी जानकारी बाहर नहीं आ रही क्योंकि इसे सीक्रेट रखने के लिए मेहमानों के भी मोबाइल की एंट्री शादी समारोह में बैन है. इस शादी के फोटोशूट का जिम्मा वेडिंग फिल्मर कंपनी को दिया गया है. आज दीपवीर की शादी का संगीत और महंदी आदि प्रोग्राम होने हैं. इस शादी के संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया. 

बताया जा रहा है कि दीपवीर की शादी के संगीत कार्यक्रम में काला शा काला, महंदी है रचने वाली, महंदी नी महंदी और गुर नाल इश्क मिटा जैसे गानों पर महफिल जमी. संगीत कार्यक्रम पंजाबी स्टाइल का फंक्शन है ऐसे में शादी में शरीक होने वाले मेहमानों ने ढोल पर भी डांस किया. रणवीर औऱ दीपिका अपनी फिल्म गुंडे के गाने तूने मारी एंट्री यार पर जमकर थिरके. लाइव म्यूजिक कार्यक्रम के बाद डीजे पर ओ हसीना जुल्फों वाली जैसे हिंदी क्लासिक सॉन्ग चलाए गए.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे की मान्यताओं की कद्र करते हुए दो दिन शादी रखी है. एक दिन शादी सिंधी रिवाजों से होगी वहीं दूसरे दिन कोंकणी रिवाजों से होगी. दीपिका पादुकोण बेंगलुरू की रहने वाली हैं वहीं रणवीर सिंह दिल्ली के सिंधी परिवार से आते हैं. रणवीर दीपिका की शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही बुलाया गया है. वहीं, बॉलीवुड से संजय लीला भंसाली और फराह खान सहित सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है. इटली से लौटने के बाद रणवीर दीपिका 28 नवंबर को मुंबई के होटल हयात में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. इसके अलावा एक रिसेप्शन बेंगलुरू में होगा.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी में महफिल जमाने पहुंचीं सिंगर हर्शदीप कौर, संगीत कार्यक्रम के बाद कही ये बात

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: इस एक शर्त पर ही दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे

Tags

Advertisement