नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. यह चरण कुल 35 दिनों का होगा और 12 अप्रैल तक चलेगा. इस सत्र के पहले दिन आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर और एमपी ट्रेन धमाके पर बयान दे सकते हैं.
उम्मीद की जा रही है कि राजनाथ लखनऊ में ISIS के एक संदिग्ध आतंकी के मारे जाने और मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाके की घटना से जुड़े कुछ तथ्य संसद को बता सकते हैं.
वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस और टीएमसी ने मिड डे मील स्कीम के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाये जाने के विरोध में संसद में चर्चा के लिए नोटिस भेजा है. इस मुद्दे पर सरकार ने सफाई दे दी है, फिर भी आशंका है कि यह मुद्दा संसद में उठाया जा सकता है.
इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुई घटना भी संसद में मुख्य चर्चा का विषय बन सकती है. गुरमेहर कौर के मामले पर भी संसद में विपक्ष जोरदार हंगामा कर सकती है.