Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में मौसम ने भी बदला मिजाज, बारिश के चलते चेंज हो सकता है वेन्यू !

Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में मौसम ने भी बदला मिजाज, बारिश के चलते चेंज हो सकता है वेन्यू !

Deepika Padukone Ranveer Singh mehndi: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में बारिश खलल डाल सकती है. खबरों के मुताबिक इटली के लेक कोमो में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में शादी समारोह के दौरान कुछ कार्यक्रम में बदलाव किए जा सकते हैं.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: Deepveer Marriage Venue lake como Could be Change Due to Bad Weather and Rain
  • November 13, 2018 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर जहां भवनानी और पादुकोण परिवार मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खराब मौसम दीपवीर की शादी में खलल डाल सकता है. इटली के लेक कोमो से खबर ये है कि यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते शादी के आयोजनकर्ता विला डेल बालबियानेलो में होने वाले कार्यक्रम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. हालांकि दोनों के परिवार वालों की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हो सकता है कि बारिश के चलते वेन्यू में बदलाव किए जाएं.

खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि खराब मौसम के कारण आउट डोर सेट-अप को लॉगिया सेग्रे शिफ्ट किया जा सकता है. जहां मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है. दीपिका और रणवीर की जहां पर शादी होनी है वह स्थान चर्च के पास छत पर स्थित है. इस प्रकार शादी का जो कार्यक्रम बाहर होना था अगर बारिश हुई तो अंदर होगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दीपवीर की शादी के समय शायद बारिश बख्श दे.

गौरतलब है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. पहले दिन 13 नवंबर को दीपिका की शादी साउथ इंडियन परम्परा के मुताबिक होगी इस दिन मेहमानों को साउथ इंडियन डिश परोसा जाएगा. वहीं दूसरे दिन 14 नवंबर को दीपिका की शादी पंजाबी परम्परा के अनुसार होगी और इस दिन मेहमान पंजाबी भोजन का लुत्फ उठाएंगे. आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने मेहमानों के फोटो क्लिक करने से मना किया है. शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding Deepveer Marriage: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में मेहमानों पर हो रहा करोड़ों का खर्च

Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet Ceremony: इटली में शुरु हुआ दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के संगीत का कार्यक्रम

Tags

Advertisement