IGNOU December Date Sheet 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू ने दिसंबर सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इस सत्र में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. IGNOU December Date Sheet 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (TEE) के लिए इग्नू डेट शीट 2018 जारी की है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर अपने विषय के अनुसार डेट शीट देख सकते हैं.
इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2018 के सभी पाठ्यक्रमों के लिए डेटशीट जारी की गयी है. इग्नू टर्म एंड परीक्षा 01 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक आयोजित की जाएगी. इग्नू द्वारा आयोजित अंतिम परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने होंगे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.
अपने प्रवेश पत्र देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा. फिर वेबसाइट पर मौजूद “छात्र सहायता” टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उपलब्ध पांच विकल्पों में से ‘स्टूडेंट्स एरिया’ को चुनना होगा. फिर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा. अंत में सभी कार्यक्रमों के लिए डेट शीट लिंक पर क्लिक करना होगा.
इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2018 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन हॉल टिकट जारी करेगा. परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स इग्नू हॉल टिकट 2018 जारी होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को ध्यान होगा कि वे परीक्षा शुरू होने से पहले अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर लें. हॉल टिकट के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष में अनुमति नहीं दी जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=oYiKNxTyOyk