रनयुद्ध: DRS चीटिंग मामले में मचा बवाल, स्मिथ की चौतरफा आलोचना

बेंगलुरु टेस्ट में स्टीव स्मिथ के DRS विवाद को लेकर जमकर बवाल मचा है. स्मिथ ने बेशक अपनी गलती मान ली हो लेकिन अपनी हरकत के लिए वो क्रिकेट दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
रनयुद्ध: DRS चीटिंग मामले में मचा बवाल, स्मिथ की चौतरफा आलोचना

Admin

  • March 8, 2017 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बेंगलुरु टेस्ट में स्टीव स्मिथ के DRS विवाद को लेकर जमकर बवाल मचा है. स्मिथ ने बेशक अपनी गलती मान ली हो लेकिन अपनी हरकत के लिए वो क्रिकेट दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. 
 
अंपायर के फैसले के खिलाफ अपील में हुई चीटिंग को लेकर स्मिथ को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कंगारू कप्तान स्मिथ की इस चीटिंग से बुरी तरह गुस्से में हैं.
 
 
ये है मामला
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर में उमेश यादव ने अपनी गेंद पर स्टीव स्मिथ को एलबीडब्लयू किया. जिस पर अपील करने के बाद अंपायर ने स्मिथ को आउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले के बाद स्मिथ ने DRS लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद मांगी.
 
कोहली की आपत्ति
जिसके बाद तुरंत विराट कोहली ने इसके लिए आपत्ति भी जताई. विराट ने अंपायर से इस बात की शिकायत की. इस वाकये में अंपायर ने स्मिथ को रोका और स्मिथ बिना DRS लिए ड्रेसिंग रूम में लौट गए.
 
 
क्रिकेट के हित में नहीं
इस चीटिंग के लिए स्मिथ सिर्फ विराट के ही निशाना पर नहीं बने हैं बल्कि वो पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर भी आ गए हैं जो कि अब आईसीसी से उनके इस बर्ताव पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि मैं नहीं समझता ये क्रिकेट के हित में हुआ है. इस पर आईसीसी को एक्शन लेना चाहिए. 
 
गलती की मिले सजा
वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के मुताबिक स्मिथ को इस गलती की पूरी सजा मिलनी चाहिए. गांगुली ने कहा कि अंपायर ने स्मिथ को DRS लेने के लिए पैवेलियन की ओर इशारा करते देखा है. उन्हें इसकी शिकायत मैच रेफरी से करनी चाहिए.
 
 
स्मिथ का बचाव
इस पूरे मामले को लेकर जब हर तरफ से स्टीव स्मिथ पर उंगलियां उठ रही हैं. वहीं दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड अपने कप्तानों के समर्थन में आ गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रेस रिलीज जारी कर स्मिथ का बचाव किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO जेम्स सदरलैंड का कहना है कि स्टीव स्मिथ एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ बेहतर इंसान भी हैं. वो कई सारे उभरते क्रिकेटर्स के रॉल मॉडल हैं. हमें पूरा भरोसा है कि उन्होंने कुछ भी गलत इरादों के साथ नहीं किया है.
 
कोहली के साथ बीसीसीआई
वहीं बीसीसीआई का कहना है कि मैच के वीडियो कई बार देखने के बाद पूरे मामले पर चर्चा हुई और बोर्ड विराट कोहली के साथ खड़ा है. कोहली एक परिपव्वक क्रिकेटर हैं और मैदान में उनका व्यवहार काबिले तारीफ रहा है. विराट को इलिट अंपायरों के पैनल में मौजूद अंपायर नायजेल लॉग का समर्थन मिला और उन्होंने स्मिथ को पवैलियन जाने को कहा.
 
एक्शन लें आईसीसी
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आग्रह किया कि वह दूसरे टेस्ट में DRS रैफरल पर ‘भूलवश’ ड्रेसिंग से सलाह मांगने के आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के मामले पर गौर करे.
 
वीडियो में देखें पूरा शो..

Tags

Advertisement