Indian Idol 10 TRP Anu Malik Sona Mohapatra: अनु मलिक के निकलते ही इंडियन आइडल शो टीआरपी में टॉप 20 से बाहर, सारेगामा से सोना महापात्रा की छुट्टी

Indian Idol 10 TRP Anu Malik Sona Mohapatra: हाल ही में सोशल मीडिया पर मी टू कैम्पेन नाम का इतना बड़ा तूफान आया जिसमें देश के विदेश राज्य मंत्री की कुर्सी तक नहीं बच सकी. मी टू के तहत सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने मशहूर सिंगर अनु मलिक पर भी आरोप लगाया. जिसके बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल शो को छोड़ना पड़ा. अनु मलिक के जाते शो की टीआरपी धड़ाम से नीचे गिर गई. रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो मेकर्स अनु मालिक को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Indian Idol 10 TRP Anu Malik Sona Mohapatra: अनु मलिक के निकलते ही इंडियन आइडल शो टीआरपी में टॉप 20 से बाहर, सारेगामा से सोना महापात्रा की छुट्टी

Aanchal Pandey

  • November 13, 2018 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये वाकई में दिलचस्प है, मीटू कैम्पेन के तहत अनु मलिक पर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने आरोप लगाए और अनु मलिक उस इंडियन आइडल शो से बाहर हो गए, जो जाना ही उनके लिए जाता था. 2004 से अनु मलिक उस शो की जज मंडली में थे और पहली बार वो बाहर गए, उनकी जगह सलीम सुलेमान को लिया गया था. लेकिन पब्लिक को ये रास नहीं आया और शो 2.5 टीआरपी से गिरकर 1.6 पर आया और टॉप 20 की टीआरपी रेस से बाहर हो गया, चूंकि अनु मलिक के खिलाफ ना तो कोई क्रिमिनल कम्पलेंट फाइल हुई है और ना ही कोई आरोप अब तक साबित हुआ है, तो क्या प्रोडयूसर्स इस शो को गिरने से बचाने के लिए अनु मलिक की वापसी करा सकते हैं.

दरअसल जब मीटू कैम्पेन उफान पर था, तो सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर के साथ अनु मलिक को भी निशाने पर लिया और अपनी एक सिंगर दोस्त के शोषण का आरोप अनु मलिक पर लगाया, जिसके बाद देश से बाहर सैटल हो चुकी उस सिंगर दोस्त के मैनेजर ने मीडिया को स्टेटमेंट देकर इन आरोपों से उसको अलग कर दिया. उसके बाद सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर एक स्टूडियों में किस मांगने के आरोप लगाए, लेकिन अनु के बचाव में गीतकार समीर खुलकर आ गए कि उस दौरान वो भी स्टूडियो में मौजूद थे. एक अखबार ने बिना नाम के एक और लड़की का स्टेटमेंट छापा, लेकिन वो कभी सामने नहीं आई. कभी अनु मलिक का मानहानि केस झेल रही अलीषा चिनॉय भी सामने आईं. इससे अनु मलिक का दवाब में आना स्वभाविक था, लेकिन अनु ने खामोशी बरती.

ऐसे में इंडियन आइडल छोड़ने पर अनु मलिक ने कहा भी कि कुछ दिनों के लिए उन्होंने खुद शो के प्रोडयूसर्स से कहकर ब्रेक लिया है. लेकिन सलीम सुलेमान का साथ लगता है इंडियन आइडल के लॉयल दर्शकों को रास नहीं आया, और ये शायद अरसे बाद हुआ होगा कि इंडियन आइडल शो टीआरपी की रेस में टॉप20 से भी बाहर हो गया है. जबकि उनसी चैनल सोनी का केबीसी 7वें नंबर पर बना हुआ है.

जाहिर है इससे चैनल में खलबली मच गई है. इधर एक और दिलचस्प वाकया हुआ है. ये माना जा रहा था कि कैलाश खेर और अनु मलिक जैसों पर आरोप लगाने के बाद सिंगर सोना महापात्रा चर्चा में आएंगी और जिस शो को वो जज कर रही हैं, उनकी टीआरपी बढ़ेगी, लेकिन जीटीवी के सारेगामापा को भी फायदा नहीं मिला है. ऐसे में टीवी दुनियां की चर्चित वेबसाइट टेली चक्कर ने खबर लगाई है कि सोना महापात्रा को इस शो से हटा दिया गया है और उनकी जगह सिंगर रिचा शर्मा को ले लिया गया है.

साफ है कि बॉलीवुड में जारी मीटू कैम्पेन को लेकर पब्लिक के बीच अलग तरह से चर्चा जारी है और इसका फायदा सोना महापात्रा को ना मिलकर अनु मलिक को मिल सकता है. ऐसे में कल को अनु मलिक को इंडियन आइडल शो में वापसी मिल जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

Anu Malik Out of Indian Idol MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद सोनी टीवी ने जज अनु मलिक को शो से निकाला

Singer Shweta Pandit Accuses Anu Malik Of Sexual Harassment: #MeToo प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडिता का आरोप बोलीं- अनु मलिक ने मुझसे कहा, पहले मुझे किस दो फिर तुम्हें काम दूंगा

Tags

Advertisement