Advertisement

Family Guru 2018: जय मदान के ये 5 उपाय करेंगे मालामाल

family guru 2018: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. शो में उन्होंने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच उपाय जीवन के हर परेशानियो को दूर कर देंगे 7- शनिवार को सिंदूर, चांदी का वर्क, मोतीचूर के पांच लड्डू, चमेली का तेल, मीठा पान, सूखा नारियल और लौंग हनुमान जी को चढ़ाने से करोबार में हो रहा नुकसान दूर हो जाएगा

Advertisement
Family Guru Jai Madaan: jai madaan good luck tips
  • November 12, 2018 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. family guru 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. शो में उन्होंने निगेटिव एनर्जी को दूर करने के उपाय के बारे में बताया है. क्या कारोबार में नुकसान हो रहा है 7- शनिवार को सिंदूर, चांदी का वर्क, मोतीचूर के पांच लड्डू, चमेली का तेल, मीठा पान, सूखा नारियल और लौंग हनुमान जी को अर्पित करें. नुकसान समाप्त होगा.

पहला महाउपाय – क्या घर में निगेटिव एनर्जी है काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें. इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम कपूर के साथ 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर मिश्रण बना लें. फिर इसकी राई के बराबर गोलियां बना लें. जितनी भी गोलियां बनी हो उसको दो भागों में बराबर बांट लें और फिर इसे सुबह और शाम को चलाएं. यह उपाय करने से निगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाएगी

दूसरा महाउपाय
क्या आपको बेवजह डर लगता है
हनुमानचालीसा और गजेंद्रमोक्ष का पाठ करें और हनुमानमंदिर में हनुमानजी का श्रृंगार करें व चोला चढ़ाएं।लेकिन डॉक्टर कोभीदिखा लीजिएगा.

तीसरा महाउपाय
क्या बच्चा बहुत थका रहता है
हो सकता है उसको नजर लगी हो उसके सर से 7 लाल मिर्च और एक चम्मच राई के दाने 7 बार घुमाकर उतारा कर लें और फिर आग में जला दें। लेकिन डॉक्टर को भी दिखा लीजिएगा.

चौथा महाउपाय
क्या कारोबार में नुकसान हो रहा है. 7- शनिवार को सिंदूर, चांदी का वर्क, मोतीचूर के पांच लड्डू, चमेली का तेल, मीठा पान, सूखा नारियल और लौंग हनुमान जी को अर्पित करें. नुकसान समाप्त होगा.

पांचवा महाउपाय
क्या पैसा बचता नहीं है. शाम को सोना, पढ़ना और भोजन करना छोड़ दीजिए. सोने से पहले पैरों को ठंडे पानी से धोना चाहिए, लेकिन गीले पैर नहीं सोना चाहिए. इससे धन का नुकसान होता है

Akshara Singh Chhath Puja Photo: अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस को दी छठ पूजा की बधाई

family guru Chhath Puja 2018: शादी, नौकरी और पैसे की हर समस्या दूर होगी छठ पूजा में

Tags

Advertisement