Happy Chhath Puja 2018 wishes in English 2018: छठ पूजा 2018 पर अपनों को इन इंग्लिश फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज भेजकर कहें हैप्पी छठ

Happy Chhath Puja 2018 wishes in English 2018: 11 नवंबर से देशभर में छठ का शुभ त्योहार शुरू हो गया है. छठ का यह पावन पर्व चार दिनों तक चलता है जिसके सभी दिन काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. लोगों ने छठ के मौके पर एक दूसरे को संदेश और बधाई देने शुरू कर दी है. अगर आप भी परिवार और दोस्तों को छठ की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो ये फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस मैसेज आपके लिए बेहतरीन होंगे.

Advertisement
Happy Chhath Puja 2018 wishes in English 2018: छठ पूजा 2018 पर अपनों को इन इंग्लिश फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज भेजकर कहें हैप्पी छठ

Aanchal Pandey

  • November 12, 2018 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिवाली के 6 दिन बाद पड़ने वाला छठ के त्योहार की शुरूआत 11 नवंबर से हो चुकी हैं. चार दिन चलने वाला यह पावन पर्व मुख्य तौर पर बिहार- उत्तर प्रदेश समेत देशभर में मनाया जाता है. इस दिन छठ मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है. इसी दौरान मनोकामना पूर्ण होने के लिए काफी लोग छठ का व्रत भी करते हैं. छठ के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देनी भी शुरू कर दी हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और करिबियों को छठ की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं इस शुभ मौके पर भेजे जाने वाले फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस मैसेज फोटो.

गौरतलब है कि छठ पर्व के चारों दिन काफी महत्वपूर्ण बताए गए हैं. इसकी शुरूआत पहले दिन नहाय खाय से होती है. दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है. वहीं चौथे दिन सुबह के समय सूर्य अर्घ्य दिया जाता है और छठ का त्योहार पूरा हो जाता है. छठ का त्योहार साल में 2 बार मनाया जाता है. ऐसे में यह कार्तिक छठ मनाया जा रहा है. छठ के मौके पर लोकगीत का चलन इसे और ज्यादा रौनकदार बना देता है.

Happy Chhath Puja 2018 wishes in Hindi 2018: छठ पूजा 2018 पर अपनों को इन हिंदी फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज भेजकर दें शुभकामना

Chhath Puja 2018: छठ पर बॉस ने नहीं दी छुट्टी तो छोड़ दी 1.60 लाख रुपए की नौकरी

Tags

Advertisement