लखनऊ एनकाउंटर: कमरे में दो संदिग्ध आतंकियों के होने की खबर, NIA दोनों को जिंदा पकड़ने की कर रही है कोशिश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पिछले चार बजे से एक आंतकी एटीएस और यूपी पुलिस पर लगातार फायरिंग कर रहा था. एडीजी ने बताया की करीब पांच घंटे से चल रहे इस ऑपरेशन में एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया है और दूसरे आतंकी को जिंदा घायल पकड़ लिया गया है.

Advertisement
लखनऊ एनकाउंटर: कमरे में दो संदिग्ध आतंकियों के होने की खबर, NIA दोनों को जिंदा पकड़ने की कर रही है कोशिश

Admin

  • March 7, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : कमरे में दो संदिग्ध आतंकियों के होने की खबर है. NIA दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक करीब पांच घंटे से चल रहे इस ऑपरेशन के दौरान आंतकी को बेहोश कर उसे जिंदा पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
 
 
हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि एटीएस और पुलिस को कमरे में बनाए गए छेद से आतंकी का शव दिखाई दिया है. कमरे में ये छेद आंसू गैस छोड़ने के लिए बनाया गया था. इसी के साथ दो डॉक्टर्स को मौके पर बुलाया लिया गया है. घर में घुसे एटीएस के कमांडो मिर्ची बम गिराकर सैफुल्ला को जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.
 
जिस घर में आतंकी छिपा हुआ था उस घर के गेट को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा था. कटर से मकान की छत काटने की तैयारी की जा रही है. यह मामला ठाकुरगंज इलाके का है. अन्य आतंकियों की तरह इस आतंकी को भी शहदात चाहिए थी जिस कारण पिछले काफी समय से लगातार पुलिस पर फायरिंग कर रहा था.
 
गौरतलब है की ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में एक आतंकी छिपा हुआ था. इस आतंकी के छिपे होने की जानकारी उस वक्त मिली जब एटीएस की एक टीम ऑपरेशन पर थी.
 
 
जैसे ही एटीएस की टीम इलाके में पहुंची आतंकी ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी.यह आतंकी आईएसआई का एजेंट बताया जा रहा था जो लखनऊ का रहने वाला था. वहीं दूसरी ओर कानपुर से भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 

Tags

Advertisement