Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गौतम पर DDCA गंभीर, अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर होगी कार्यवाही

गौतम पर DDCA गंभीर, अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर होगी कार्यवाही

दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने गौतम गम्भीर पर लगे अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोपों को गम्भीरता से लिया है. क्रिकेट कमिटी के संयोजक सिद्धार्थ वर्मा ने `इन खबर` के साथ एक खास बातचीत में कहा है कि इस बारे में वह मैनेजर की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं और उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा.

Advertisement
  • March 7, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने गौतम गम्भीर पर लगे अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोपों को गम्भीरता से लिया है. क्रिकेट कमिटी के संयोजक सिद्धार्थ वर्मा ने `इन खबर` के साथ एक खास बातचीत में कहा है कि इस बारे में वह मैनेजर की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं और उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा.
 
 
फिर दुर्व्यवहार 
दरअसल उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में दिल्ली के कप्तान गौतम गम्भीर अपने कोच केपी भास्कर से भिड़ गए. खबर है कि उन्होंने इस दौरान अभद्र भाषा के साथ धमकाने वाले अंदाज़ में उनसे बात की. भास्कर इस घटना से इतने आहत हैं कि उन्होंने DDCA और BCCI से इस घटना की जांच की मांग की है.
 
 
इस विवाद के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. इतना ज़रूर है कि कोच के रूप में भास्कर की नियुक्ति से गम्भीर संतुष्ट नहीं थे. जिन दिनों टी-20 के घरेलू मैच चल रहे थे, तब भी गम्भीर पर ऐसी ही एक घटना का आरोप लग चुका है.
 
 
पसंदीदा कोच न मिलना    
पिछले सीज़न में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी अजय जडेजा को विजय दहिया की जगह दिल्ली टीम का कोच चुना गया था. तब भी गम्भीर खुश नहीं थे जिससे जडेजा ने टीम से हटने का फैसला लिया. गम्भीर को शिकायत है कि जब वह अपनी राय से डीडीसीए के शीर्ष अधिकारियों को अवगत करा देते हैं तो फिर उनकी बात पर अमल क्यों नहीं किया जाता. 
 
 
कप्तानी से हटने की खीज
गम्भीर की नाराज़गी की दूसरी वजह उन्हें टी-20 की कप्तानी से हटाया जाना हो सकती है. हाल में उनकी जगह ऋषभ पंत को इस फॉर्मेट में टीम की कमान सौंपी गई और टीम नॉर्थ ज़ोन मुक़ाबलों में अव्वल रही. वहीं गम्भीर की अगुवाई में विजय हज़ारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में दिल्ली की टीम लीग में चौथे स्थान पर रह पाई और रणजी ट्रॉफी में भी दिल्ली टीम ने निराश किया और वह नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच पाई.
 
 
भास्कर बेहद आहत  
के. पी. भास्कर ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि सीज़न के आखिरी मैच के बाद हम सब एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं लेकिन यहां ड्रेसिंग रूम में टीम के सबसे सीनियर व्यक्ति के साथ गालीगलौच की घटना होती है. वह इस घटना से बेहद निराश हैं.
 
गम्भीर की आदत 
गम्भीर का ऐसी अप्रिय घटनाओं में शामिल होना कोई नई बात नहीं है. पिछले साल रणजी ट्रॉफी में वह मनोज तिवारी से भिड़ गए. आईपीएल में विराट कोहली के साथ मैदान पर कहा-सुनी हुई और इंटरनैशनल क्रिकेट में कभी कामरान अकमल तो कभी शाहिद आफरीदी और कभी शेन वॉटसन के साथ उनके झगड़े ने अप्रिय घटनाओं का रूप ले लिया.

Tags

Advertisement