Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: एक्टर रणवीर सिंह और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शादी करने इटली पहुंच चुके हैं. इन दोनों फिल्म स्टार की शादी 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होगी. दीपिका और रणवीर की शादी का मेन्यू भी सामने आ चुका है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिस दिन दीपवी की शादी साउथ इंडियन परम्परा के अनुसार होगी उस दिन साउथ इंडियन डिश जिस पंजाबी रीति-रिवाज से होगी उस दिन पंजाबी भोजन मेहमानों के परोसा जाएगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह शादी करने के लिए इटली पहुंच गए हैं. रविवार की सुबह दोनों स्टार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को शादी करेंगे. कुछ समय पहले दीपिका और रणवीर अपनी शादी का एलान सोशल मीडिया पर किया था. आइए हम आपको बताते हैं दीपिका और रणवीर की शादी के अवसर कौन-कौन से डिश परोसे जाएंगे.
दरअसल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के 2 दिन रखे गए हैं. शादी के लिए 2 दिन इसलिए रखे गए हैं क्योंकि 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर साउथ इंडियन परम्परा के अनुसार करेंगे. वहीं 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर की शादी पंजाबी परम्पराओं के अनुसार होगी. जिस दिन साउथ इंडिया परम्परा के अनुसार शादी होगी उस दिन मेहमानों को साउथ इंडियन डिश डोसा और राइस जैसी चीजें मेन्यू में रखी जाएंगी. जिस दिन पंजाबी रस्म के अनुसार शादी होगी उस दिन मेहमानों के लिए पंजाबी भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा स्वीटजरलैंड के स्पेशल शेफ शादी के वेन्यू पर पहुंच चुके हैं ये लोग दीपिका और रणवीर की शादी का स्पेशल केक तैयार करेंगे. इसके अलावा शादी पर बनने वाली मिठाइयां भी यही स्पेशल शेफ तैयार करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर की शादी में 80 मेहमान शामिल होंगे.
https://www.instagram.com/p/BqCInQxgz6f/
https://www.instagram.com/p/BqEakYGg2Hu/
https://www.instagram.com/p/BqEaUvsAZAV/
आपके बता दें दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा. खबरों में कहा जा रहा है कि ये रिसेप्शन रणवीर के पैरेंट्स की तरफ से रखा गया है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के शहर बेंगलुरू में उनके माता-पिता द्वारा रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. 1 दिसंबर को मुंबई में शादी की पार्टी का आयोजन रख जाएगा जिसमें बॉलीवुड के तामाम सितारों के पहुंचने की उम्मीद है.