Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #IndvsAus: बिशन सिंह बेदी को पछाड़ अश्विन के नाम एक और उपलब्धि दर्ज

#IndvsAus: बिशन सिंह बेदी को पछाड़ अश्विन के नाम एक और उपलब्धि दर्ज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी कर कंगारूओं को धूल चटा दी. पुणे टेस्ट मैच की तीसरे दिन हार झेलने वाली टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement
  • March 7, 2017 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी कर कंगारूओं को धूल चटा दी. पुणे टेस्ट मैच की तीसरे दिन हार झेलने वाली टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों से जीत दर्ज की.
 
 
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर 112 रनों पर ढेर करके टीम इंडिया झोली में जीत ला दी. दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले अश्विन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली.
 
 
टॉप 5 में अश्विन
बेंगलुरु टेस्ट में 47 टेस्ट मैच खेल कर अश्विन ने 269 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों के सूची में अश्विन 5वें नंबर पर आ गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 67 टेस्ट में 266 विकेट लिए थे.
 
 
ये हैं लिस्ट में
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर टीम इंडिया के वर्तमान कोच अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके हैं. इसके बाद 131 टेस्ट में 434 विकेट कपिल देव, 131 टेस्ट मैच में 417 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर और जहीर खान 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लेकर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.

Tags

Advertisement