Rakhi Sawant Injured in Wrestling: राखी सावंत अस्पताल में भर्ती हैं. हरियाणा के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने एक महिला पहलवान को रिंग में चैलेंज क्या किया, उन्हें रेसलर को चुनौती देना भारी पड़ गया. फीमेल रेसलर ने उन्हें ऐसा पटका कि लोगों की मदद से उन्हें रिंग से बाहर ले जाना पड़ा. राखी सावंत का अस्पताल में इलाज जारी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Rakhi Sawant Injured in Wrestling: हरियाणा के पंचकूला में आयोजित चैंपियनशिप रेसलिंग इंटरनेशनल (सीडब्ल्यूई) में राखी सावंत को महिला पहलवान को चुनौती देना भारी पड़ गया. फीमेल रेसलर ने रिंग में राखी को ऐसी पटखनी दी कि कई मिनटों तक वह उठ नहीं पाईं. रेफरी की कॉल के बाद उन्हें अन्य लोगों की मदद से रिंग के बाहर ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि राखी सावंत की कमर में चोट आई है और डॉक्टरों ने उन्हें कई हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की गई थी. यहां इंटरनेशनल मेल और फीमेल रेसलर पहुंचे थे. अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली भी वहां मौजूद थे. महिला रेसलर रोबेल रिंग में उतरीं और उन्होंने पंचकूला की महिलाओं को रिंग में उतरने के लिए ललकारा. रोबेल की चुनौती को स्वीकारते हुए राखी सावंत रिंग में पहुंच गईं. उन्होंने पहले रोबेल को रिंग में डांस करने का चैलेंज दिया. रोबेल ने डांस चैलेंज पूरा किया और फिर गाना रुकते ही राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया.
राखी सावंत करीब 8 मिनट तक रिंग में ही पड़ी रहीं. रेफरी को जब लगा कि राखी गंभीर रूप से घायल हैं तो उन्होंने आयोजकों को इसकी जानकारी दी. अन्य लोगों की मदद से राखी सावंत को रिंग से बाहर लाया गया और जीरकपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि राखी की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है. डॉक्टरों ने राखी को आराम करने की सलाह दी है. राखी के घायल होने को जहां कुछ लोग उनका पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे पहले भी भारत में जिन जगहों पर रेसलिंग हुई है वहां भी इस तरह के पैंतरे आजमाए गए हैं. बहरहाल खली ने भी राखी के घायल होने की पुष्टि की है.
https://youtu.be/vd_IBDo-_JM