Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नक्सलियों से संबंध रखने के मामले में डीयू के प्रोफेसर जीएन साई बाबा को उम्रकैद

नक्सलियों से संबंध रखने के मामले में डीयू के प्रोफेसर जीएन साई बाबा को उम्रकैद

गढ़ चिरौली. अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साईं बाबा को नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement
  • March 7, 2017 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गढ़ चिरौली. अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साईं बाबा को नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
 
9 मई 2014 को डीयू के प्रोफेसर साई बाबा को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस समय उनकी गिरफ्तारी पर दिल्ली में वामपंथी संगठनों से जुड़े लोगों ने काफी विरोध किया था.
 
लेकिन पुलिस का दावा था कि साईबाबा प्रतिबंधित संगठन भाकपा-माओवादी के सदस्य हैं और उनको इस संगठन को सामान मुहैया कराने और उसमें भर्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
 
आपको बता दें कि प्रोफेसर साईबाबा दिल्ली विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं. उनका नाम पहली बार तब सामने आया था जब जेएनयू के छात्र हेमंत मिश्रा को इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
 
हेमंत ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया था कि वह छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में छिपे माओवादियों और प्रोफेसर के बीच ‘कूरियर’ का काम करता है.
 
इतना ही नहीं हेमंत मिश्रा के अलावा भी तीन और गिरफ्तार माओवादी कोबाड गांधी, बच्चा प्रसाद सिंह और प्रशांत राही ने भी साईबाबा का नाम लिया था.
 

Tags

Advertisement