Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 8 दिन की बच्ची के लिए भगवान बने पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस की मदद से बचाई जान

8 दिन की बच्ची के लिए भगवान बने पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस की मदद से बचाई जान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनदिनों चल रहे यूपी चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक 8 दिन की बच्ची की मदद के लिए सामने आए हैं. पीएम मोदी और दिल्ली पुलिस की वजह से ही इस बच्ची को सही इलाज मिल पाया है.

Advertisement
  • March 7, 2017 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनदिनों चल रहे यूपी चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक 8 दिन की बच्ची की मदद के लिए सामने आए हैं. पीएम मोदी और दिल्ली पुलिस की वजह से ही इस बच्ची को सही इलाज मिल पाया है.
 
 
दरअसल, शनिवार को किडनी में खराबी से जूझ रही एक आठ दिन की नवजात बच्ची को असम से एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया.  बच्ची और उसके साथ मौजूद बचाव दल शाम 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. दिल्ली की सड़कों पर यह समय भीषण जाम होता है. 
 
 
खबर के अनुसार पीड़ित बच्ची के पिता ध्रुबज्योति कलिता ने बताया कि ऐसे में कुछ घंटों में बेटी को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल था. इस मुश्किल में  उन्होंने दिल्ली पुलिस में तैनात उन आईपीएस अफसरों से भी बात की थी जो नॉर्थ ईस्ट से आते हैं मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद ये बातें प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची.
 
इसके बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दखल के बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के लिए सड़कें ट्रैफिक फ्री करवाई गई. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गंगा राम के डॉक्टरों ने बच्ची के स्वास्थय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वोअभी खतरे से बाहर नहीं है और धीरे-धीरे उसकी हालत में सुधार हो रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement