Advertisement

UPSC CDS Result 2018: यूपीएससी सीडीएस (I) 2018 का परिणाम घोषित, ऐसे करें जांच @ upsc.gov.in

UPSC CDS Result 2018: यूपीएससी सीडीएस (I) 2018 के परिणाम के अनुसार भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में कुल 2778 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई हुए थे. जबकि 1720 उम्मीदवारों ने भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और 623 वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए क्वालीफाई किये थे.

Advertisement
UPSC CDS (I) 2018
  • November 11, 2018 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.UPSC CDS Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2018 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 4 फरवरी को एसएसबी परीक्षण के बाद यूपीएससी सीडीएस परीक्षा आयोजित की गई थी. उम्मीदवार यहां अपना परिणाम देख सकते हैं. भारतीय सैन्य अकादमी, आईएमए में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में कुल 2778 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था जबकि 1720 उम्मीदवारों ने भारतीय नौसेना अकादमी, आईएनए और 623 वायु सेना अकादमी, एएफए के लिए क्वालीफाई किया था.

यूपीएससी सीडीएस फाइनल परीक्षा में 100 उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस (I) 2018 परीक्षा में अंतिम तौर पर चयनित हुए हैं.  जिनमें से 33 उम्मीदवारों को आईएनए के तहत भर्ती कराया जाएगा. जबकि आईएमए के तहत 60 उम्मीदवार और एएफए के तहत 7 उम्मीदवार भर्ती हुए हैं. अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा परीक्षा के नतीजे आयोग द्वारा शामिल नहीं किए गए हैं ये दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में हैं.

इस परीत्रा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब सेना मुख्यालय / नौसेना मुख्यालय / वायु मुख्यालय के लिए मूल प्रमाणपत्रों के साथ फोटोकॉपी के साथ रिपोर्ट करना होगा. इन दस्तावेजों में शैक्षिक प्रमाणपत्र, आयु प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं.

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2018 के आधार पर अंतिम तौर पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

UPSC CDS Result 2018: कैसे देखें अपना यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2018 का रिजल्ट
1- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं.
2- What’s New सेक्शन में UPSC CDS Result 2018 पर क्लिक करें.
3- उम्मीदवारों को एक नए पेज पर भेजा जाएगा.
4- यहां Final Result के तौर पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, इस डाउनलोड कर लें.
5- इस लिस्ट में अंतिम तौर पर चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं.

CSBC Bihar Constable Recruitment: बिहार कॉन्सेटबल और फायरमैन भर्ती की परीक्षा निरस्त, @csbc.bih.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=CNiqG_qIWDk

Tags

Advertisement