कमीशन पर अब भी बदले जा रहे हैं पुराने नोट, ठाणे पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

नोटबंदी के बाद पुराने नोट जमा करने की तारीख खत्म हो चुकी है लेकिन अब भी कई जगहों से पुराने नोट मिलने की खबरे आ रही है. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सटे ठाणे का है जहां वर्तक नगर पुलिस ने 1 करोड़ 36 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ 5 लोग को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
कमीशन पर अब भी बदले जा रहे हैं पुराने नोट, ठाणे पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

Admin

  • March 6, 2017 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

ठाणे:  नोटबंदी के बाद पुराने नोट जमा करने की तारीख खत्म हो चुकी है लेकिन अब भी कई जगहों से पुराने नोट मिलने की खबरे आ रही है. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सटे ठाणे का है जहां वर्तक नगर पुलिस ने 1 करोड़ 36 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ 5 लोग को गिरफ्तार किया है.

दो दिन पहले ठाणे क्राइम ब्रांच ने दो अलग मामले में 2 करोड़ 32 लाख 90 हजार रुपया बरामद किया था, जबकि 4 मार्च को कलवा पुलिस ने 97 लाख रुपया पकड़ा. इसके अलावा चार मार्च की रात वर्तक नगर पुलिस ने ठाणे के उपवन के पास एक कार से 1 करोड़ 36 लाख रुपये के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

ठाणे जॉन 1 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की ठाणे में चार दिन में चार करोड़ से अधिक पुराने 1000 और पांच सौ के नोट अलग अलग ठिकानो से बरामद किए गए हैं. वर्तक नगर पुलिस स्टेसन के हद में उपवन के पास पुलिस को सुचना मिली थी  कि  आरोपी अनिल दगडू कदम, संजय नथुराम म्हसकर, संदीप सौजी छाडवा और किरीत मंडल नाम के लोग एक्सयूवी कार से महेन्द्रा कंपनी कमीशन पर नोट बदलने के लिए आने वाले है.

उपवन के पास एक सफेद रंग की महेन्द्रा कंपनी एक्सयूवी कार को रोका तो कार में एक करोड़ 35 लाख 97 हजार का पुराना रुपया बरामद किया गया. पुलिस ने नोट जब्त कर आईटी विभाग को सौंप दिया जबकि पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया.

 

Tags

Advertisement