मुंबई: मुंबई पुलिस की मदद से राजकोट पुलिस ने 25 फरवरी को राजकोट से पकड़े गए दाऊद गैंग जे 4 शार्प शूटर्स में से मुख्य आरोपी रामदास रहाणे की गर्लफ्रेंड रिज़वाना को मुबंई से गिरफ्तार कर लिया गया है. रिज़वाना के पास एक रिवॉल्वर और 4 कारतूस बरामद किया गया है.
इसके अलावा जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम उनके नाम अश्विनी रामचन्द्र रणित, राहुल तिवारी, सतीश काम्बले, विनोद हांडे, सचिन शेलके है. ये सभी दाऊद इब्राहिम के भाई अनीश के लिए काम करते है और जामनगर के व्यापारी अस्फख खत्री की हत्या के लिए राजकोट पहुंचे थे. पुलिस की मानें तो रिज़वाना ही रामदास और अनीस इब्राहिम के बीच की मुख्य लिंक थी और उसी ने जामनगर के व्यापारी की सुपारी रामदास को दिलवाई थी.
रिज़वाना रामदास के साथ रेकी के लिए जामनगर भी आ चुकी हैं. अन्य 5 लोग भी अलग-अलग समय पर रामदास के साथ रेकी के लिए राजकोट और जामनागर आ चुके है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामदास अपने प्लान को एक्सीक्यूट करने से पहले 8 बार रेकी के लिए राजकोट और जामनगर आया था.
गौरतलब है कि अनीश का गुटखा का कारोबार है और जामनगर का व्यापारी भी दुबई में गुटखा के लिए सुपारी समेत सामान एक्सपोर्ट करते और अनीश के गुटखा कारोबार में अस्फख खत्री अड़चन बन रहे थे. 25 फरवरी को जब रामदास रहाणे अन्य 3 शार्प शूटर्स के साथ नासिक से जामनगर जा रहा था तो राजकोट में उन्हें पुलिस ने उन्हें धर लिया था.