Advertisement

Salman Khan Preity Zinta Bigg Boss 12 Photos: बिग बॉस 12 वीकेंड का वार में सलमान खान को सरेआम प्रीति जिंटा ने कर दिया किस

Salman Khan Preity Zinta Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 के आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी. प्रीति जिंटा सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म भैय्याजी सुपरहिट का प्रमोशान करने पहुंची हैं. बिग बॉस के सेट से सलमान खान और प्रीति जिंटा की कई फोटो भी सामने आई है.

Advertisement
Salman Khan Preity Zinta Bigg Boss 12 Photos:  बिग बॉस 12 वीकेंड का वार में सलमान खान को सरेआम प्रीति जिंटा ने कर दिया किस
  • November 10, 2018 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 12 लगातार सुर्खियों में बना हुई है. आज शनिवार बिग बॉस वीकेंड का वार में सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के साथ प्रीति जिंटा जलवे बिखेरती नजर आएंगी. खबर है कि प्रीति जिंटा अपनी अपकमिंग फिल्म भईया जी सुपरहिट का प्रमोशन करती भी दिखेंगी. बिग बॉस के सेट पर सलमान खान और प्रीति जिंटा की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आने वाली है, इसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित भी हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस 12 के सेट से सलमान खान और प्रीति जिंटा की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

दरअसल हर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ कई मेहमान भी रंग जमाने पहुंचते हैं. यह वजह है कि आज रात के एपिसोड में सलमान खान के साथ उनकी को-स्टार रह चुकीं प्रीति जिंटा पहुंच रही हैं. प्रीति जिंटा सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के सेट पर अपनी फिल्म भैय्याजी सुपरहिट के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं.  बिग बॉस के सेट से सलमान और प्रीति जिंटा की जो फोटो सामने आई है उसमें प्रिति मैरून रंग का ड्रेस पहने दिख रही हैं.

इतना ही नहीं बिग बॉस के सेट पर प्रीति जिंटा सलमान खान के गालों पर किस करते हुए भी दिख रही हैं. बता दें कि सलमान खान और प्रीति जिंटा रियल लाईफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं और एक साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. सलमान खान और प्रीति जिंटा ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘जान-ए-मन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है.

https://twitter.com/ColorsTV/status/1061174312265113600

https://www.instagram.com/p/Bp_kCNWlHx4/

 

 

Bigg Boss 12 Day 54 9th November 2018 Episode 55 Highlights: करणवीर बोहरा बने कैप्टन, सुरभि राणा और रोमिल चौधरी के बीच छिड़ी जंग

Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत को शिल्पा शंदे ने बताया सच्चा तो दीपिका कक्कड़ को डिप्लोमेट

https://youtu.be/0Tk1yiHSMqs

 

Tags

Advertisement