UPSC में पांचवी रैंक हासिल कर सुहर्ष ने बिहार को चमकाया

पटना. आज आए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा परिणाम में समस्‍तीपुर के सुहर्ष भगत ने पॉचवा स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया है. आईआईटी बॉम्‍बे से केमिकल की पढ़ाई कर चुके सुहर्ष  2012 से आईआरएस( इंकम टैक्स) में तैनात थे. सुहर्ष के पिता समस्‍तीपुर में डॉक्‍टर हैं.   आईएएस में पहले नंबर पर […]

Advertisement
UPSC में पांचवी रैंक हासिल कर सुहर्ष ने बिहार को चमकाया

Admin

  • July 4, 2015 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. आज आए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा परिणाम में समस्‍तीपुर के सुहर्ष भगत ने पॉचवा स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया है. आईआईटी बॉम्‍बे से केमिकल की पढ़ाई कर चुके सुहर्ष  2012 से आईआरएस( इंकम टैक्स) में तैनात थे. सुहर्ष के पिता समस्‍तीपुर में डॉक्‍टर हैं.  

आईएएस में पहले नंबर पर आई दिल्ली की इरा सिंघल ने टॉप किया है. वहीं, रेणू राज दूसरे, निधि गुप्ता तीसरे और वंदना चौथे नंबर पर हैं.

Tags

Advertisement