Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सूखाग्रस्त क्षेत्र के MLA की आलीशान शादी में करोड़ों का खर्चा, लोगों ने कहा- आपसे ये उम्मीद नहीं थी

सूखाग्रस्त क्षेत्र के MLA की आलीशान शादी में करोड़ों का खर्चा, लोगों ने कहा- आपसे ये उम्मीद नहीं थी

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के बेटे और बीजेपी विधायक संतोष रावसाहेब की अपनी शादी में करोड़ों रुपए खर्च करने को लेकर आलोचना की जा रही है. इस शादी में 30,000 मेहमान बुलाए गए थे और बेहद शानो-शौकत के साथ शादी की गई थी.

Advertisement
  • March 5, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के बेटे और बीजेपी विधायक संतोष रावसाहेब की अपनी शादी में करोड़ों रुपए खर्च करने को लेकर आलोचना की जा रही है. इस शादी में 30,000 मेहमान बुलाए गए थे और बेहद शानो-शौकत के साथ शादी की गई थी. 
 
इस शादी का कार्ड वीडियो फॉर्मेट में बनाया गया था. वहीं, शादी में डिजाइनर टेंट लगाया था. शादी में रखा गया खाना भी कई प्रकार का था. इस शादी में महाराष्ट्र के कई वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 30 हजार मेहमान शामिल हुए थे. 
 
सीएम शादी में शामिल
इस शादी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सीएम नारयण राने, पूनम महाजन भी शामिल थीं. ये शादी गुरुवार को औरंगाबाद के जबिंदा एस्टेट लोन में हुई थी. संतोष रावसाहेब पाटिल दानवे मराठवाड़ा के भोकर्दन क्षेत्र से विधायक हैं और ये इलाका जो पिछले दो साल से सूखाग्रस्त है. उनकी शादी जानेमाने संगीतकार राजेश सरकाटे की बेटी से हुई है.
 
 
प्री-वेडिंग में भी जबरदस्त खर्च
24 फरवरी को दानवे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पत्नी रेनू के साथ प्री-वेडिंग वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो को किसी रिजॉर्ट में शूट किया गया है. इसकी शूटिंग के लिए ड्रोन, पियानों और लग्जरी कार का इस्तेमाल हुआ है. 
 
इस वीडियो के सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी इतने ज्यादा खर्चो को लेकर आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा है कि शादी में ज्यादा खर्च मत करो, इस पैसे का इस्तेमाल सामाजिक कार्य में करो. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे शिक्षित और जिम्मेदार विधायक होने के नाते आपसे यह पैसा भोकरधन क्षेत्र के विकास में लगाने की उम्मीद थी. 

Tags

Advertisement