Advertisement

इस चुनाव में मुद्दे गायब और गधा सुर्खियों में आया

यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी शोर करीब-करीब थम चुका है. आठ मार्च को आखिरी दौर की वोटिंग होगी. किस पार्टी पर होली से पहले जीत का रंग चढ़ेगा और किसकी उम्मीदें बदरंग होंगी, ये 11 मार्च को तय हो जाएगा.

Advertisement
  • March 5, 2017 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी शोर करीब-करीब थम चुका है. आठ मार्च को आखिरी दौर की वोटिंग होगी. किस पार्टी पर होली से पहले जीत का रंग चढ़ेगा और किसकी उम्मीदें बदरंग होंगी, ये 11 मार्च को तय हो जाएगा. 
 
यूपी में इस बार चुनाव में अजब गजब रंग दिखाए लेकिन सबसे चटक रंग था गुजरात के गधे का. जिस पर राजनीतिक कलह की पटकथा से लेकर कविता तक लिख दी गई. इस पूरे हफ्ते गधा ही सुर्खिया बटोरता रहा. 
 
गधे की खूबियां और खामियां बताने के लिए देश के पीएम से लेकर कई राज्यों के सीएम तक ने मोर्चा संभाल लिया. साथ ही इसे गुजरात का अपमान भी माना गया. फिर गधे से शुरू हुई बात कसाब तक पहुंच गई. अमित शाह ने जैसा कहा कसाब से मतलब कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा. आखिर यूपी के चुनाव में गुजरात का गधा कैसे आया और उसका नतीजा क्या निकला ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘इस हफ्ते’. वीडियो में देखें पूरा शो!
 

Tags

Advertisement