नई दिल्ली : भारतीय जवानों की शिकायत के समाधान के लिए जारी किए गए व्हॉट्सऐप नंबर पर पाकिस्तानी स्पैम मैसेज भेजकर भारत को गालियां दे रहे हैं.
सेना मुख्यालय ने ये नंबर +91 9643300008 28 जनवरी को जारी किया था. कुछ जवानों के खाने और काम संबंधी शिकायत वाले वीडियो सामने आने के बाद इस नंबर को जारी किया गया था ताकि इसके जरिए उन्हें शिकायत कहने का मौका मिल सके और वो सोशल मीडियो का सहारा न लें.
पाकिस्तानी नंबरों पर लगाई रोक
न्यूज वेबसाइट इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक सेना के सूत्रों ने बताया है, ‘हमारे पास पाकिस्तान से कई मैसेज आ रहे हैं और इसलिए हमने सभी पाकिस्तानी नंबरों पर रोक लगा दी ताकि उनसे मैसेज न आ सकें.’
सेना को इस नंबर पर अभी तक 30,000 मैसेज मिल चुके हैं, इनमें से अधिकतर पाकिस्तान से भेजे गए हैं. इन मैसेज में भारत और भारतीय सेना के खिलाफ लिखा गया है.
इस नंबर के अलावा सेना में शिकायत समाधान के लिए एक मौजूदा प्रणाली भी है. लेकिन, अगर कोई जवान इस प्रणाली से संतुष्ट नहीं है तो वह व्हॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल कर सकता है. ये शिकायत सीधे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के पास जाती है.