Advertisement

Rabri Devi Will Not Celebrate Chhath Puja: ऐश्वर्या और तेज प्रताप विवाद की वजह से राबड़ी की तबीयत बिगड़ी, नहीं करेंगी छठ व्रत

Rabri Devi Will Not Celebrate Chhath Puja: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हर साल की तरह इस साल छठ पर्व नहीं मनाएंगी. लालू यादव के करीबी विधायक भोला यादव के मुताबिक राबड़ी देवी की सेहत खराब होने की वजह से इस साल वो छठ पर्व नहीं मनाएंगी.

Advertisement
Rabri Devi Will Not Celebrate Chhath Puja: ऐश्वर्या और तेज प्रताप विवाद की वजह से राबड़ी की तबीयत बिगड़ी, नहीं करेंगी छठ व्रत
  • November 9, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना: छठ पर्व की तैयारी जहां हर परिवार में लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं खबर है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पर्व नहीं मनाएंगी. राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव के अनुसार राबड़ी देवी की सेहत ठीक नहीं रहने के चलते वह इस बार छठ पूजा नहीं करेंगी. 

हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि राबड़ी देवी ने छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है. छठ पर्व हर साल लालू यादव के घर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस बार उनका छठ नहीं मनाने का फैसला सच में हैरान कर देने वाला है.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस बात का तेज प्रताप के मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की है कि वह तेज प्रताप की खबरें ना चलाए और दिखाएं क्योंकि इससे लालू यादव की सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है. दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शादी के 6 महीने बाद की तलाक की अर्जी कोर्ट में दे दी है. और साथ ही तेज प्रताप परिवार से भी नाराज हो गए हैं. बेटे की इस के कारण ही राबड़ी देवी की तबीयत खराब हो गई है.

बता दें कि आज तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी का बर्थडे है और राबड़ी और लालू को उम्मीद थी कि आज के दिन तेज प्रताप यादव घर वापस आज जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज सुबह ही राबड़ी देवी ने बेहद ही भावुक ट्वीट किया और लिखा कि तेज-तेजस्वी जी आप दोनों अपने हाथों प्रदेश के विकास को तथा महिला सुरक्षा को एक नई बुलन्दी देंगे, ऐसी अपेक्षा है.

Rabri Devi Will Not Celebrate Chhath Puja: ऐश्वर्या और तेज प्रताप विवाद की वजह से राबड़ी की तबीयत बिगड़ी, नहीं करेंगी छठ व्रत

Tej Pratap Yadav Doing Shatru Hanta Yagya at Vindhyachal Temple: विंध्याचल मंदिर में शत्रुहंता यज्ञ करा रहे तेज प्रताप यादव, क्या तेजस्वी यादव के बर्थडे पर 9 नवंबर को पटना लौटेंगे ?

Tags

Advertisement