Thugs Of Hindostan Box Office Collection Day 3 Prediction: आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पहली बार साथ लाने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. दूसरे दिन फिल्म ने 34 करोड़ कमाए. अब तीसरे दिन फिल्म के 30 करोड़ कमाई करने की उम्मीद है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमजोर कहानी को भले ही लोग पसंद नहीं कर रहे हो, लेकिन फिल्म गुरुवार पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी 52.25 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना लिया. लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन 34 करोड़ की कमाई की जिससे कमाई मे गिरावट आई है. तीसरे दिन भी फिल्म के 30 करोड़ के आसपास कमाने की उम्मीद है.
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह दीवाली वीकेंड के साथ फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे बड़ी स्टारकास्ट का क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स और प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने टिकट रेट की एडवांस बुकिंग के जरिए 20 से 30 प्रतिशत बढ़ा दी थी.
जिसका सीधा फायदा फिल्म की रिलीज के समय मिला. फर्स्ट डे फर्स्ट शो के रेट अपने तय रेट से कई गुना ज्यादा दामों में बिके. एक साल में एक ही फिल्म करने वाले आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन कमजोर कहानी और स्क्रीनप्ले ने फैंस को काफी निराश कर दिया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्होंने इस फिल्म के मीम्स बनाने शुरु कर दिए है.
हालांकि, आमिर खान के कुछ फैंस को फिल्म खूब पसंद भी आ रही है. 5000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को फिल्म समीक्षकों से भी कुछ खास रिव्यू नहीं मिले है. इस बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन का जादू भी फिल्म को कामयाब होने से नहीं बचा पाया. फिल्म को सभी ने बकवास और निराशाजनक बताया है.
#OneWordReview…#ThugsOfHindostan: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐️⭐️
All that glitters is NOT gold… Holds true for #TOH… Some engrossing moments in the first hour, that’s about it… Formula-ridden plot, screenplay of convenience, shoddy direction are the main culprits… 👎👎👎— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2018
H-I-S-T-O-R-I-C *Day 1 biz* was expected, but the real test for #ThugsOfHindostan begins from *today onwards*… Will have to maintain the pace over the weekend [Fri to Sun] and *also on weekdays* to put up a MASSIVE TOTAL… Wait and watch situation right now!
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2018
TOP 5 – 2018
Day 1 / Opening Day biz…
1 #ThugsOfHindostan ₹ 52.25 cr
[Hindi + Tamil + Telugu]
2. #Sanju ₹ 34.75 cr
3. #Race3 ₹ 29.17 cr
4. #Gold ₹ 25.25 cr
5. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
Hindi movies. Nett BOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2018
#ThugsOfHindostan
Thu biz…
Hindi: ₹ 50.75 cr.
Tamil + Telugu: ₹ 1.50 cr
Total: ₹ 52.25 cr [5000 screens]
India biz.
Highest Day 1 for a #Diwali release
Highest Day 1 for YRF film
Highest Day 1 for a Hindi film— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2018
#ThugsOfHindostan smashes *all records* [Hindi films] as it breaches ₹ 50 cr on *Day 1*… Sets new BENCHMARKS in some circuits… Big holiday [#Diwali] + tremendous hype + massive screen count help put up a SENSATIONAL TOTAL…
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2018