बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर लंच के पहले 87 रन था. ऑस्ट्रेलिया ने टी सेशन के बाद तक अपनी पहली पारी में 82 ओवरों में 5 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं. शॉन मार्श 39 और मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
-ओपनर डेविड वॉर्नर 33 रन बनाकर आउट हो गए. वार्नर को आर.अश्विन ने बोल्ड किया. वहीं दूसरा विकेट स्टीव स्मिथ का गिरा.
-दूसरे दिन लंच के समय ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 87 रन है. ओपनर डेविड वॉर्नर (33) और स्टीव स्मिथ (8) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.
-पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन था. वहीं भारत की पहली पारी 189 रनों पर ही सिमट गई थी.
यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था.
आपको बता दें कि पुणे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 105 और दूसरी में 107 रन पर सिमट गई थी. जिस वजह से भारत को 333 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी.