Advertisement

Virat Kohli On leave India Comment: विदेशी बल्लेबाजों के भारतीय फैंस को देश छोड़ने की सलाह पर विराट को ट्रोल करने वालों को कोहली ने दिया ये जवाब

Virat Kohli On leave India Comment: भारतीय टीम विराट कोहली ने भारत के उन क्रिकेट फैंस को देश छोड़ने की सलाह दी थी जो भारत के बदले विदेश के बल्लेबाजों को पसंद नहीं करते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट को ट्रोल किया जाने लगा. अब टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है.

Advertisement
Virat Kohli On leave India Comment: विदेशी बल्लेबाजों के भारतीय फैंस को देश छोड़ने की सलाह पर विराट को ट्रोल करने वालों को कोहली ने दिया ये जवाब
  • November 8, 2018 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने भारत के उन क्रिकेट फैंस को देश छोड़ने की सलाह दी थी जो भारत के बदले विदेश के बल्लेबाजों को पसंद नहीं करते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को ट्रोल किया जाने लगा. सोशल मीडिया पर विराट कोहली को ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ गई थी जिसके बाद विराट कोहली का बयान सामने आया है. विराट ने ट्वीट पर पूरे मामले पर सफाई दी है.

विराट कोहली ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि मुझे लगता है कि ट्रोलिंग करना मेरे लिए नहीं है दोस्तों, मैं खुद ट्रोल होने से ही संतुष्ट हूं. मैंने केवल ये बताने का प्रयास किया था कि कैसे ‘उन भारतीयों’ को उस कमेंट में बताया गया था और कुछ नहीं. मैं भी अपनी पसंद की आजादी के पक्ष में हूं. इसके हल्के में लें और त्योहार के सीजन का आनंद लें. सभी को प्रेम और शांति.

बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वो एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिख रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली मोबाइल में देखकर मैसेज पढ़ते दिख रहे थे. उन्हें एक फैन ने लिखा था- वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बैटिंग में कुछ भी खास नहीं लगता है. इसके आगे फैन ने लिखा कि मुझे इन भारतीयों बल्लेबाजों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन को खेलता देखना अधिक पसंद है. इस पर विराट कोहली ने फैन से कहा था कि- मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए. जाओ कहीं और रहो. आप हमारे देश में क्यों रहते हैं और दूसरे देशों से प्यार करते हैं? विराट ने आगे कहा कि आप मुझे पसंद मत करिए… कोई बात नहीं. मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए. आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें.

विराट कोहली को इस बयान को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद पहली बार विराट ने ट्वीट कर सफाई दी है.

https://twitter.com/Hramblings/status/1059718366288637953

Virat kohli anushka sharma diwali 2018 photo: विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने रोमांटिक फोटो शेयर कर फैंस को दिया दिवाली तोहफा

Virat Kohli Foreign Batsman Fan Leave India Comments Trolling: विदेशी बल्लेबाजों के भारतीय फैंस को विराट कोहली ने दी देश छोड़ने की सलाह, सोशल मीडिया पर ट्रोल

Tags

Advertisement