UP में छठे चरण की 49 सीटों पर मतदान खत्म, 57.03 फीसदी पड़े वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.03 फीसदी मतदान रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान सम्पन्न, गोरखपुर में 56 फीसदी, मऊ में 59 फीसदी, कुशीनगर में 59.3 फीसदी, आजमगढ़ में 56 फीसदी, बलिया में 57.16 फीसदी

Advertisement
UP में छठे चरण की 49 सीटों पर मतदान खत्म, 57.03 फीसदी पड़े वोट

Admin

  • March 4, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.03 फीसदी मतदान रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान सम्पन्न, गोरखपुर में 56 फीसदी, मऊ में 59 फीसदी, कुशीनगर में 59.3 फीसदी, आजमगढ़ में 56 फीसदी, बलिया में 57.16 फीसदी, देवरिया में 58 फीसदी, महाराजगंज में शाम 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान हुआ. 
 
 
327 मतदाताओं ने दिया वोट
इस चरण के चुनाव में कुल 77 लाख 84 हजार महिलाओं सहीत करीब एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाताओं ने वोट दिया. इस चरण में चुनावी मैदान में कुल 63 महिलाओं सहित 635 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. छठे चरण के लिए 10 हजार 820 मतदान केन्द्र तथा 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाए गए. 
 
 
पिछले चुनाव में SP को मिली थीं ज्यादा सीटें
इनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले शामिल हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 7 जिलों की इन 49 सीटों के नतीजों पर गौर करे तो समाजवादी पार्टी को 27 सीटें मिली थीं. जबकि बीएसपी 9, बीजेपी को 7 और कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आईं थी. जबकि अन्य को दो सीटें मिली थीं.
 
 
दिग्गजों की किस्मत दांव पर
छठे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है उनमें बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य, एसपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी और नारद राय, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी शामिल हैं. 
 
 
गिरता वोट प्रतिशत क्या संकेत दे रहा है ?
छठे दौर के चुनाव में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ और देवरिया से सांसद और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र की साख दांव पर है. यूपी चुनाव में अब तक हुए पांच चरणों की वोटिंग में मतदान का गिरता प्रतिशत कई संकेत देने लगा है. पहले चरण में मतदान का जो आंकड़ा 64.2 फीसदी था, वो पांचवां चरण आते आते 57.4 फीसदी तक गिर गया. वोटिंग प्रतिशत में आया ये बदलाव बड़े राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ सकता है.

Tags

Advertisement