हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है. पहले दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वानी स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पुणे टेस्ट मैच की तरह इस बार भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाए और 189 रनों पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई.
लोकेश राहुल
भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी लोकेश राहुल ने खेले. इसके अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नॉथन लेयॉन ने तो टीम इंडिया की पूरी कमर ही तोड़ डाली.
8 विकेट
नॉथन ने महज 50 रन देकर टीम इंडिया के 8 बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस भेज दिया. दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्न (23) और मैट रेनशॉ (15) क्रीज पर डटे हुए हैं.