अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद से भगदड़ की एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे और यह बात समझ जाएंगे कि किसी भी चीज में जल्दबाजी अच्छी बात नहीं है.
अहमदाबाद के खानपुर इलाके में शाकाहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भाजी व्यापारी की ओर से मुफ्त में सब्जियां बांटी जा रही थी, जिसे लेने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
रायफल क्लब के पास 15 हजार किलो सब्जियां मुफ्त बांटी जा रही थीं, जिसे लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी और जैसे ही दरवाजा खुला, सभी लोग अंदर की तरफ भाग खड़े हुए.
एक साथ कई लोगों के घुसने की वजह से गेट के पास कुछ महिलाएं भीड़ में दब गई, हालांकि व्यवस्था तुरंत संभाल ली गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल मुफ्त में सब्जी लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.