अमेरिका में इंजीनियर के बाद एक और भारतीय मूल के बिजनेसमैन की हत्या

पिछले हफ्ते अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. इस बार एक भारतीय मूल के बिजनेस मैन की हत्या उसी के घर के बाहर कर दी गई.

Advertisement
अमेरिका में इंजीनियर के बाद एक और भारतीय मूल के बिजनेसमैन की हत्या

Admin

  • March 4, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयार्क: पिछले हफ्ते अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद इसी तरह का एक और मामला सामने आया है.  इस बार एक भारतीय मूल के बिजनेस मैन की हत्या उसी के घर के बाहर कर दी गई. 
 
43 वर्षीय हरनीश पटेल साउथ कैरोलिना में एक बिजनेस मैन था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हरनीश को उसी के घर के बाहर मरा हुआ पाया गया. उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे.
 
एक अंग्रजी अखबार में छपी खबर की मानें तो हरनीश जब अपनी दुकान बंद करने के बाद जब अपने घर पहुंतने वाला था तभी एक शख्स उसे गोली मारकर भाग गया. हरनीश के दुकान से घर 6 किलोमीटर दूर और 10 मिनट का रास्ता है.
 
 
फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो गई है, हालांकि इस हत्‍या को नस्‍लीय हिंसा से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इसके पीछे कोई नस्‍लीय भेदभाव नहीं है.
 
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर की गोल मारकर हत्या कर दी गई थी. शूटर ने यह कहते हुए गोली मारी थी कि ‘मेरे देश से निकल जाओ’. घटना अमेरिका के कानसस की थी. इंजीनीयर का नाम श्रीनिवास था, जो अमेरिका में इंजीनियर था.
 

Tags

Advertisement