नई दिल्ली : स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, हाल ही में बैंक ने न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है. इस जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से खातों में अगर किसी भी खाताधारक का बैलेंस न्यूनतम बैलेंस से कम हुआ तो उन्हें जुर्माना देना होगा.
बैंक के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन शहरों में 5 हजार, शहरी क्षेत्रों में 3 हजार, अर्धशहरी क्षेत्रों में 2 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में खाते में कम से कम 1 हजार का बैलेंस रखना अनिवार्य होगा. अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा की चार्ज किस आधार पर लिया जाएगा तो आपको बता दें की न्यूनतम बैलेंस और आपके अकाउंट में जितने पैसे होंगे उसके अंतर को देखते हुए ही चार्ज लिया जाएगा.
इतना भरना पड़ सकता है जुर्माना
बैंक के नियम के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन शहरों में अंतर अगर 75 फीसदी से अधिक होगा तो 100 रुपए, 50 से 75 फीसदी के बीच के लिए 75 रुपए, 50 फीसदी के लिए 50 रुपए के साथ सर्विस टैक्स भी लगेगा.
इसी के साथ प्राइवेट बैंक की तरह अब स्टेट बैंक ने भी एक अप्रैल से प्रति माह ब्रांच से 3 से अधिक कैश की निकासी पर 50 रुपए चार्ज लगाने का निर्णय लिया है.