…जब धोनी ने चाय बेचने वाले दोस्त को लगाया गले और डिनर पर किया इनवाइट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को यारो का यार यूंही नहीं कहा जाता है. एक बार फिर से धोनी ने यह साबित कर दिया है उनके जीवन में दोस्त कितना महत्व रखते हैं. सफलता की बुलंदियों को छूने के बाद भी धोनी पुराने दोस्तों को नहीं भूले हैं.

Advertisement
…जब धोनी ने चाय बेचने वाले दोस्त को लगाया गले और डिनर पर किया इनवाइट

Admin

  • March 4, 2017 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को यारो का यार यूंही नहीं कहा जाता है. एक बार फिर से धोनी ने यह साबित कर दिया है उनके जीवन में दोस्त कितना महत्व रखते हैं. सफलता की बुलंदियों को छूने के बाद भी धोनी पुराने दोस्तों को नहीं भूले हैं.
 
 
दरअसल हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कलकत्ता पहुंचे धोनी को एक पुराना दोस्त मिला, जो स्टेशन पर चाय बेचता है. इतने सालों बाद देखने के बाद भी धोनी ने अपने दोस्त को पहचान लिया. उसे देखते ही धोनी इतने खुश हुए कि तुरंत दोस्त को गले लगा लिया. इतना ही नहीं धोनी जिस होटल में रुके थे उसे वहां पर डिनर के लिए भी इनवाइट किया.
 
 
धोनी के इस पुराने दोस्त का नाम थॉमस है, जो खड़गपुर में चाय बेचने का काम करता है. थॉमस ने बताया जब माही खड़गपुर में रेलवे की नौकरी करते थे तब वह दिन में कई बार चाय पीने आते थे और कई बार दूध भी पीते थे. इस खास मौके पर धोनी ने अपने पुराने और दोस्तों को भी डिनर पर बुलाया. 
 
धोनी के साथ डीनर के बाद थॉमस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ये भी कहा कि वो खड़गपुर वापस जाकर अपनी दुकान का नाम धोनी के नाम पर ‘धोनी टी स्टॉल’ रखेंगे.

Tags

Advertisement