बेंगलुरु: आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यह मैच बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
-टीम इंडिया 189 पर सिमट गई.
-भारत का स्कोर 178/7 है.
-भारत का छठा विकेट गिरा.अश्विन 7 रन बनाकर आउट हो गए.
-टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 93/3 है.
-पुजार 17 रन बनाकर हुए आउट
-टीम इंडिया को पहला झटका लगा, अभिनव मुकुंद बिना खाता खोले आउट हो गए.स्टार्क ने मुकुंद को एलबीडबल्यू आउट किया.
-टीम इंडिया ने जीता टॉस. पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
इससे पहले पूणे टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली किसी भी हालत में यह मैच जीतना चाहते हैं.
गौरतलब है कि बैंगलोर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 5 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को 2010 टेस्ट में जीत हासिल हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने यहां दो टेस्ट जीते हैं, वहीं दो मैच ड्रॉ हो गए थे. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 5000 रनों के आंकड़े से 112 रन दूर