Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rohit Shetty on Ranveer Singh and Deepika Padukone Wedding: सिंबा फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी पर कहा- मेरा सिंबा Weds मेरी मीनम्मा

Rohit Shetty on Ranveer Singh and Deepika Padukone Wedding: सिंबा फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी पर कहा- मेरा सिंबा Weds मेरी मीनम्मा

Rohit Shetty on Ranveer Singh and Deepika Padukone Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की हल्दी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी. वहीं सिंबा फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दोनो सुपरस्टार के जीवन की नई शुरुआत के लिए इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि मेरा सिंबा और मेरी मीनम्मा शादी कर रहे है. दोनों हमेशा ही खुश रहें.

Advertisement
Rohit Shetty on Ranveer Singh and Deepika Padukone Wedding: rohit says i am happy that my Simmba is marrying my Meenamma
  • November 7, 2018 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Rohit Shetty on Ranveer Singh and Deepika Padukone Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के हॉट कपल के रुप में जाने जाते हैं. बॉलीवुड के ये जोड़ी 14 – 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग खत्म की है. ऐसे में रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया इमोशल पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा की ठीक 6 महीने पहले, 6 जून, 2018 को मैंने सिंबा का सफर शुरू किया था और आज जब ये खत्म रहा है तो मैं काफी इमोनशन हो रहा हूं. सिंबा मेरी और रणवीर सिंह की पहली फिल्म है. फिल्म की शूटिंग हमारे लिए काफी मनोरंजक रहा है.

मैं बहुत खुश हु कि मैं इतने शानदार इंसान और एक्टर के साथ मिलकर काम किया है. मेरी पूरी टीम और मैं कह सकता हूं की रणवीर सिंह से बेहतर सिंबा कोई नहीं बन सकता है. सिंबा फिल्म मेरी अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है. जब फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी तो रणवीर सिंह एक युवा टैलेंट के तौर पर मेरे पास थे, लेकिन आज जब फिल्म का टास्ट शॉट दिया तो मुझे अहसास हुआ है कि वह मेरे छोटे भाई है जिंदगी भर के लिए. वहीं रणवीर सिंह अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. मैं चहता हूं कि मेरा सिंबा और मेरी मीनम्मा शादी कर रहे है. दोनों हमेशा ही खुश रहें. बता दें कि रोहित शेट्टी फिल्म सिंबा में काम किया है और फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण के साथ रोहित शेट्टी काम कर चुके है.

https://www.instagram.com/p/Bp2DP5vhxlP/

https://www.instagram.com/p/BogAL2mAK2f/

https://www.instagram.com/p/Bpq4lnRAuQ3/

https://www.instagram.com/p/BpwTMhMn3e5/

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को इटली में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार शामिल होंगे कहा जा रहा है कि करण जौहर, शाहरुख खान, अर्जन कपूर इटली में शादी में शामिल होंगे. वहीं 1 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी.

https://www.instagram.com/p/BprkNOagTk8/

https://youtu.be/jKUtOBOO4Qo

Tags

Advertisement