Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Happy Diwali Whatsapp Sticker: दिवाली के दिन व्हाट्सएप स्टीकर के नए फीचर्स से परिजनों और दोस्तों को भेजे संदेश

Happy Diwali Whatsapp Sticker: दिवाली के दिन व्हाट्सएप स्टीकर के नए फीचर्स से परिजनों और दोस्तों को भेजे संदेश

Happy Diwali Whatsapp Sticker: आज दिवाली का त्योहार है. इस दिन लोग अपने परिजनों और मित्रों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और संदेश भेजते हैं. इस बार दीपवाली अवसर पर आप व्हाट्सऐप के नए फीचर Whatsapp Sticker के माध्यम से भी फ्रेंड और रिलेवटिव को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
  • November 7, 2018 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: आज दिवाली का त्योहार जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से लोग करते आ रहे हैं आखिरकार वह दिन आ गया. आज घर में सभी लोग दीवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी को खुश करने में लगे हैं. वहीं दिवाली के त्योहारी सीजन में पिछले कई समय से कंपनी ग्राहकों को ऑफर दे रही है.

आज दिवाली के दिन सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों को सोशल मीडिया पर Whatsapp Sticker भेजकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि व्हाट्सऐप ने पिछले हफ्ते ही स्टीकर का नया फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स शुरू किया है. आप इस फीचर का इस्तेमाल व्हाट्सऐप करने के बाद ही कर पाएंगे.

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए

नई ज्योति के धर नये पंख झिलमिल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन-स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी,
निशा की गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का वह किरण-द्वार जगमग,
उषा जा न पाए, निशा आ ना पाए।

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए

सृजन है अधूरा अगर विश्व भर में,
कहीं भी किसी द्वार पर है उदासी,
मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेगी,
कि जब तक लहू के लिए भूमि प्यासी,
चलेगा सदा नाश का खेल यों ही,
भले ही दिवाली यहाँ रोज आए।

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए

मगर दीप की दीप्ति से सिर्फ़ जग में,
नहीं मिट सका है धरा का अंधेरा,
उतर क्यों न आएं नखत सब नयन के,
नहीं कर सकेंगे हृदय में उजेरा,
कटेगे तभी यह अंधेरे घिरे अब
स्वयं धर मनुज दीप का रूप आए

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपावली आए साथ अपने खुशियां लाए बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में, फुलझडि़यां उनकी याद लाए. क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके, उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए. दीपावली की हार्दिक बधाई!

बीस बरस से इक तारे पर मन की जोत जगाता हूँ

दीवाली की रात को तू भी कोई दिया जलाया कर

Happy Diwali Wishes Greetings Gif: दीपावली के दिन जीआईएफ मैसेज भेज परिजनों और दोस्तों को कहें हैप्पी दिवाली

Diwali 2018: लक्ष्मी-गणेश पूजा के अलावा दीपावली को इसलिए होती है तंत्र साधना

Tags

Advertisement