Happy Diwali wishes and messages: दिवाली के दिन लोग अपने दोस्तों को जीआईएफ ग्रीटिंग मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. दिवाली के त्योहार पूरे भारत वर्ष में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. दीपावली के त्योहार से कई दिन पहले लोग इस तैयारी में लग जाते हैं.
नई दिल्ली: दिवाली के दिन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. दीपावली के त्योहार की हिंदू धर्म में बहुत अधिक मान्यता है. इस दिन लोग नये कपड़े पहनते हैं. और कई दिनें पहले से ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. दिवाली से पहले लोग घर के लिए शॉपिंग करते हैं और बाजार से घर के लिए सजावट के सामान खरीदकर लाते हैं. साथ ही इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों को सोशल मीडिया पर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. अपने दोस्तो और परिवार वालो कों दीपावली पर जीआईएफ ग्रीटिंग मैसेज भेजें और उन्हें शुभकामनाएं दें.
दीपवाली का त्योहार धन, समृद्धि और शांति लाने वाला होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं. जिस कारण उनके स्वागत में लोग घर को सजाते हैं और घर में उनकी पूजा करते हैं. आज पूरे देश में दिवाली का पर्व भारत वर्ष में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है.
हैप्पी दिवाली…
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें…
हैप्पी दिवाली…
दिवाली की लाइट
करे सब को डिलाइट
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और
धूम मचाओ आॅल नाइट
हैप्पी दिवाली!
सागर भरी खुशियां,
आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू,
दीपों की बहार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार
हैप्पी दिवाली!!
हैपी दिवाली इस दिवाली से अगली दिवाली तक, हर दिन समृद्धि बढ़े। कोई इच्छा अधूरी न रहे, इस तरह आपका साल गुजरे। हैपी दिवाली।।
दीपावली की शुभकामनाएं दीपावली के दीप घर सहित जीवन में उजाला करें लक्ष्मी-गणेश की कृपा से, घर में धन-वैभव भरे। दीपावली की शुभकामनाएं।।
Happy Diwali 2018 Tips: दिवाली के इन खास उपायों को अपनाने से खुश हो जाएंगी माता लक्ष्मी
Diwali 2018 Puja Muhurat: प्रदोष काल में करें महालक्ष्मी, गणेश की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त