…जब एक सड़क और एक ही समय पर कांग्रेस-बीजेपी की हुई रैली, मचा घमासान

यूपी चुनाव प्रचार की एक दिलचस्प खबर सामने आई है. यूपी के पडरौना में एक ही समय पर और एक ही सड़क पर कांग्रेस और बीजेपी की रैली थी. दोनों पार्टियों की रैली में जमकर घमासान हो गया. प्रशासन की गलती से आमने-सामने हो रही इन दो रैलियों में देखते ही देखते घमासान शुरु हो गया.

Advertisement
…जब एक सड़क और एक ही समय पर कांग्रेस-बीजेपी की हुई रैली, मचा घमासान

Admin

  • March 3, 2017 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पडरौना: यूपी चुनाव प्रचार की एक दिलचस्प खबर सामने आई है. यूपी के पडरौना में एक ही समय पर और एक ही सड़क पर कांग्रेस और बीजेपी की रैली थी. दोनों पार्टियों की रैली में जमकर घमासान हो गया. प्रशासन की गलती से आमने-सामने हो रही इन दो रैलियों में देखते ही देखते घमासान शुरु हो गया.  
 
 
एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता राज बब्बर और प्रमोद तिवारी थे, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के स्वामी प्रसाद मौर्य. इसके साथ ही एक सड़क पर दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हो रही थी और नतीजा ये था कि कोई किसी की बात नहीं सुन पा रहा था.
 
 
झंडे और बैनर के साथ दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर जम गए. हालात तब बिगड़ते नजर आए जब एक पार्टी की रैली के सामने से दूसरी पार्टी के नेता गुजरे. ऐसा लगा कि कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की नौबत आ जाएगी. बहरहाल ऐसा नहीं हुआ. लेकिन दोनों तरफ खूब तनाननी रही. जब राज बब्बर ने बोलना शुरु किया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरु कर दिया और आखिरकार राज बब्बर और प्रमोद तिवारी छोटा सा भाषण देकर चलते बने.

Tags

Advertisement