Advertisement

family guru tips on diwali 2018: दिवाली पर इन 5 उपाय को कर बनें मालामाल

family guru tips on diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने दिवाली से जुड़े 5 महाउपाय बताए. जहां उन्होंने पैसों से तंगी दूर करने वाले उपाय और दिवाली पर मालामाल करने वाले उपायों के बारे में बताया.

Advertisement
family guru on Karwa Chauth 2018
  • November 6, 2018 11:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने पांच महाउपाय बताए. जय मदान ने दिवाली से जुड़े ये महाउपाय बताए. जहां उन्होंने कमाई में बरकत वाले उपाय, पैसों की तंगी दूर करने वाले उपाय, जबरदस्त नौकरी दिलवाने वाला उपाय, दिवाली पर मालामाल करने वाला उपाय बताएं.

पहला महाउपाय- कमाई में बरकत करने वाले उपाय
कल दिवाली है आज छोटी दिवाली है. क्या कमाई में बरकत नही है? एक थाली पर कुमकुम से ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम: लिखें. लिखने के साथ-साथ रुद्राक्ष या कमल गट्टे की माला से इस मंत्र का जाप भी करते रहें. दीपावली की रात करने पर यह मंत्र विशेष फल प्रदान करता है. डेली इस मंत्र का 108 बार यानी एक माला जाप करने से कभी पैसे की कमी नहीं होती वैसे आप अपनी श्रद्धानुसार एक माला से ज्यादा भी इस मंत्र जाप का जाप कर सकते हैं.

दूसरा महाउपाय- इस दिवाली को ऐसे बनाएं शुभ
दीवाली का दिन कैसे बनाएं शुभ ? दीपावली के दिन किसी स्त्री या बच्चे से से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें। दीवाली के दिन पूजा में उस एक रुपए को रखें. और बाद में किसी जरुरतमंद को ज्यादा पैसा मिलाकर दान कर दें. दिवाली शुभ होगी.

तीसरा महाउपाय- पैसों की तंगी दूर करने वाला उपाय
क्या पैसे की तंगी रहती है. दिवाली की रात पैसे की तंगी दूर करने का इससे अच्छा उपाय नहीं मिलेगा. दीपावली के पूजा के समय तेज सुगंध और इत्र का प्रयोग करें। ऐसी करने से इस दिन लक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त होती है और घर में धन संबंधी कभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती.

चौथा महाउपाय – जबरदस्त नौकरी दिलवाने वाला उपाय
क्या नौकरी से खुश नही हैं ? दीपावली पर महालक्ष्मीजी की पूजा के समय मां को एक इत्र की शीशी चढ़ाएं. उसमें से एक फुलेल लेकर मां को चढ़ाए फिर पूजा के बाद उसी शीशी में से थोड़ा इत्र खुद भी लगा ले इसके बाद रोजाना इसी इत्र में से थोड़ा-सा इत्र लगा कर ऑफिस जाएं तो नौकरी में तरक्की भी मिलेगी और खुश भी रहेंगे. लेकिन फ्रेगनेंस और एलर्जी का ध्यान आपको रखना होगा.

पांचवा महाउपाय – दिवाली पर मालामाल करने वाला उपाय
क्या इस दीपावली मालामाल बनना चाहते हैं. कल बड़ी दीवाली पर सुबह जब आप सोकर उठें तो पलंग से उतरने से पहले आपको 108 बार ॐ नमो भगवती पद्म पदमावी ऊँ ह्रीं ऊँ ऊँ पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का जाप करना है. मंत्र जाप पूरा करने के बाद दसों दिशाओं में दस-दस बार फूंक मारें। इस उपाय को पूरी दिल से करने वाले लोगों के जीवन में धन की वर्षा होने लगती है.

Family Guru Diwali 2018: दिवाली के दिन कितने बजे और कैसे मां लक्ष्मी की पूजा करने से होगा महाकल्याण

Family Guru Diwali 2018: धनतेरस से दिवाली तक गोमती चक्र कैसे करेगा चमत्कार

Tags

Advertisement