Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Diwali 2018: दिवाली के दिन कितने बजे और कैसे मां लक्ष्मी की पूजा करने से होगा महाकल्याण

Family Guru Diwali 2018: दिवाली के दिन कितने बजे और कैसे मां लक्ष्मी की पूजा करने से होगा महाकल्याण

Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने दिवाली शुभ मुहूर्त के बारे में बताया है. दिवाली की शाम 5 बजकर 57 मिनट पर शुरु होगा और 7 बजकर 53 मिनट तक जाएगा. लक्ष्मी पूजा को प्रदोष काल के दौरान किया जाना चाहिए जो कि सूर्यास्त के बाद प्रारम्भ होता है. शुभ मुहूर्त पर पूजा करना लाभदायक होता है

Advertisement
  • November 6, 2018 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के समय के बारे में बताया गया है. कहा जाता कि किसी काम को शुभ समय में करने से अच्छा फल मिलता है. वहीं शुभ नक्षत्र में पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. चलिए जानते है दीपावली के दिन किस समय करनी है पूजा. कल लक्ष्मी पूजा का मुहुर्त 1 घंटे 55 मिनट का है जो शाम 5 बजकर 57 मिनट पर शुरु होगा और 7 बजकर 53 मिनट तक जाएगा. लक्ष्मी पूजा को प्रदोष काल के दौरान किया जाना चाहिए जो कि सूर्यास्त के बाद प्रारम्भ होता है. और लगभग ढाई घंटे तक रहेगा. कुछ जानकार लक्ष्मी पूजा को करने के लिए महानिशिता काल भी बताते हैं. लेकिन आम लोगों को प्रदोष काल में ही लक्ष्मी पूजा कर लेनी चाहिए तो टाइम मैंने आपको बताया है. दीवाली लक्ष्मी पूजा के लिये शुभ चौघड़िया मुहूर्त भी जान लीजिए. कल सुबह 6 बजकर 41 मिनट से सुबह 9 बजकर 23 मिनट का है. दूसरा मुहुर्त सुबह 10.44 से 12.05 बजे तक है. फिर दोपहर को 2 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 28 मिनट है और रात में 7 बजकर 7 मिनट से 9 बजकर 31 मिनट तक होगा

• शाम की पूजा से पहले आज शरीर पर चंदन लेप लगाकर स्नान किया जाता हैं और भगवान कृष्ण की उपासना की जाती हैं
• रात के समय घर की दहलीज पर दीप लगाये जाते हैं
• कल यानि दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए चांदी का सिक्का आप धनतेरस पर खरीद चुके होंगे. अगर कल नहीं खरीदा है तो आज ही खरीद लें.
आज और कल यानि दीपावली पर दीया जलाने के बाद अगर आप एक मंत्र का जप करें. तो सुख-समृद्धि और सफलता आपको पूरे साल मिलती रहेगी.

मंत्र
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदाम् । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते ।।
• इस मंत्र का आज और कल दीया जलाने के बाद जप करें
• मंत्र को कम से कम 11 बार जप करें

Family Guru Happy Diwali 2018: दिवाली पर परिवार को बुरी नजर से बचाने वाला उपाय

Family Guru Diwali 2018: आर्थिक वृद्धि बढ़ाने और तंगी दूर करने वाला महाउपाय

Tags

Advertisement