मुंबई: देश विरोधी नारे लगने को लेकर विवाद के बीच अब बॉलीवुड की तरफ से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस बहस में कूदते हुए देश विरोधी नारे लगाने वालों जवाब दिया है.
रवीना टंडन ने इसे लेकर अपने ट्विटर पेज पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने देश विरोधी नारे लगाने वालों को देश की जनता को एकजुट बनाने के लिए शुक्रिया कहा है.
रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारों से हमारा देश और ज्यादा एकजुट होता है.
उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि आम आदमी को एकजुट करने के लिए मैं संप्रदायवादियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. रवीना टंडन के इस ट्वीट को काफी लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने रवीना टंडन के इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया है.
बता दें कि पिछले साल 9 फरवरी को दिल्ली के जेएनयू में उमर खालिद ने अपने कुछ वामपंथी साथियों के साथ ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे देशविरोधी नारे लगाए थे. इसके बाद इस साल 21 फरवरी को जेएनयू के छात्र देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी उमर खालिद को शामिल होना था लेकिन एबीवीपी के कड़े विरोध के चलते सेमीनार रद्द कर दिया गया.
इस घटना के एक दिन बाद रामजस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने आए आइसा के छात्रों की एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई थी.