इस खास वजह से दिल्ली मेट्रो ने लिम्का बुक में बनाई जगह

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर पर सिर्फ एक महीने के भीतर 200 गार्डर खड़े करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपनी जगह बना ली है. इस कॉरिडोर की लंबाई 30 किमी है और इस रूट पर 21 स्टेशन बनाए गए हैं.

Advertisement
इस खास वजह से दिल्ली मेट्रो ने लिम्का बुक में बनाई जगह

Admin

  • March 3, 2017 5:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर पर सिर्फ एक महीने के भीतर 200 गार्डर खड़े करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपनी जगह बना ली है. इस कॉरिडोर की लंबाई 30 किमी है और इस रूट पर 21 स्टेशन बनाए गए हैं. 
 
 
तैयार किए गए इन गार्डर की लंबाई 27 मीटर और चौड़ाई 5 मीटर चौड़ाई है. भारत में किसी भी मेट्रो लाइन पर एक महीने में बनाए गए गार्डर की यह सबसे अधिक संख्या है. 350 से 400 टन वजन वाले इन गार्डर की ढुलाई के लिए विशेष ट्रेलर लगाए गए.  यह पूरी तरह एलिवेटिड कॉरिडोर है. यह कॉरिडोर स्टैंडर्ड गेज पर है और यह डेडिकेटिजड रेल फ्रेट कोरिडोर के नीचे से गुजरता है.
 
 
नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर को भविष्य में बनने वाले नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 तक जोड़ा जाएगा. सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर स्थित नोएडा सिटी सेंटर को नोएडा ग्रेटर नोएडा कोरिडोर के सेक्टर 71 मेट्रो स्टेशन के साथ सेक्टर 62 कोरिडोर को एक फुट ओवर ब्रिज के साथ जोड़ा जाएगा.

Tags

Advertisement