Advertisement

ISIS ने दी चीन में खून की नदी बहाने की धमकी

खुंखार आतंकी संगठन ISIS ने चीन को धमकी दी है. आतंकी संगठन ने कहा है कि अब वह चीन में खून की नदियां बहाएगा. आईएस ने यह बात एक ताजा विडियो में कही है.

Advertisement
  • March 3, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग : खुंखार आतंकी संगठन ISIS ने चीन को धमकी दी है. आतंकी संगठन ने कहा है कि अब वह चीन में खून की नदियां बहाएगा. आईएस ने यह बात एक ताजा विडियो में कही है. 
 
पश्चिमि इराक में मौजूद आईएस की एक डिवीजन ने सोमवार को आधे घंटे का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में चीन के उइगर आतंकी नजर आ रहे हैं.
 
 
उईगर आतंकियों ने विडियो में धमकी दी है कि वे दोबारा चीन लौटेंगे. बता दें कि ये आतंकी आईएस में शामिल हो गए थे. 
 
विडियो में आतंकी साफ कहता हुआ दिख रहा है ‘चीनियों तुम्हें लोगों का कहा समझ में नहीं आता. हम तुम्हारे पास आयेंगे और तुम्हें अपने हथियारों से समझाएंगे.
 
आतंकी कह रहे हैं हम खून की नदियां बहा देंगे और जिन पर अत्याचार हुआ है उनका बदला लेकर रहेंगे. इस विडियो में आईएस लड़ाके ट्रेनिंग लेते दिखाई दे रहे हैं.
 
यह जानकारी इस वीडियो का एनालिसिस करने वाले अमेरिका के इंटेलिजेंस ग्रुप एसआईटीई ने दी है.
 
बता दें कि इस समय दुनियाभर में इस आतंकी संगठन ने दहशत मचा रखा है. यह आतंकी संगठन कई देशों में हमले करके बड़ी संख्या में लोगों की जना ले चुकाहैं.
 

Tags

Advertisement