Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी होने में कुछ दिन बाकी हैं. इस अवसर पर दोनों के घर शादी की रस्म पूरी की जा रही हैं. कुछ दिन पहले दीपिका के घर नंदी पूजन हुआ वहीं उसके एक दिन बाद रणवीर के घर हल्दी की रस्म पूरी की गई. इन दोनों स्टार्स की शादी 14-15 नवंबर को होने जा रही हैं. हाल ही दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के लिए 1 करोड़ से ज्यादा रुपये के गहने खरीदे वहीं उन्होंने रणवीर के लिए भी खास तोहफा खरीदा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. इस अवसर पर दोनों परिवारों में शादी की रस्म पूरी की जा रही हैं. हाल ही में दीपिका के घर नंदी पूजा हुई थी वहीं उसके एक दिन बाद रणवीर सिंह के घर हल्दी की रस्म पूरी की गई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 14-15 नवंबर को होने जा रही. दोनों स्टार्स की शादी इटली के लेक कोमो में होगी. दीपिका पादुकोण ने मुंबई में अपनी शादी के लिए 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी खरीदी. इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर रणवीर सिंह के लिए भी एक खास तोहफा खरीदा है.
दीपिका के चाहने वाले इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि शादी के दिन दीपिका पादुकोण कैसी दिखेंगी. आपको बता दें कि सब्यसाची ने उनकी शादी के ड्रेस की डिजाइन की है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी के दिन दीपिका बेहद आकर्षक लगने वाली हैं. दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले अपने लिए 20 लाख रुपये का मंगल सूत्र खरीदा है. मीडिया खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मुंबई अंधेरी स्थित ज्वैलरी स्टोर से ज्वैलरी की खरीददारी की. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी अपने लिए खरीदी है. इसके अलावा उन्होंने रणवीर सिंह को तोहफा देने के लिए एक चेन भी खरीदी.
खबरें आ रहीं है कि दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी का न्योता फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ चार लोगों को भेजा है. दीपिका और रणवीर चाहते हैं कि उनकी शादी में शाहरुख खान और फराह खान जरूर आएं इसके अलावा संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा भी उनकी शादी में शरीक हों. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की शादी दो रस्मों से हो रही है. 14 नंबर को दीपिका की शादी साउथ इंडियन रस्मों के आधार पर होगी, वहीं 15 नवंबर को उनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज के हिसाब से होगी. इसलिए उनकी शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के बाद 1 दिसंबर को मुंबई में दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्शन दिया जाएगा जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के आने की उम्मीद है.